500 ग्राम सोना व लाखों की लूट की वारदात को अंजाम देकर आए लुटेरों की तलाश में आई राजस्थानी पुलिस ने दबिश देकर पकड़े तीन युवा

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला अंचल के युवकों की तलाश में आई राजस्थान पुलिस ने दबिश देकर 3 युवाओं को पकड़ा। क्षेत्र के आसपास के स्थानों के साथ समीपवर्ती राज्यों में हो रहे अपराधों में भी नगर के युवाओं की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। बीती रात समीपवर्ती राज्य राजस्थान के डूंगरपूर जिले की पुलिस ने थांदला थाने में आमद देकर डुगंरपूर मे लुट कें आरोपीयो की गिरफतारी के लिये नगर के कई स्थानो पर दबिश दी। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी एमएल मीणा ने बताया डूंगरपूर में एक लूट की घटना मे 500 ग्राम सोना और लाखों रुपए की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया था जिसमे एक स्थानीय अपराधी को गिरफ्तार किया गया था जिसकी निशानदेही पर थांदला से हितेश हंसमुखलाल देवडा, विशाल, प्रकाश पंचाल थांदला रोड, नगर के युगल कमलकिशोर उपाध्याय, पंकज बरगुडा इंदिरा कालोनी नौगांवा, गोविन्द कीर थांदला के यहां थाना प्रभारी डूंगरपूर प्रेमदान रतनी की अगुवाई मे राजस्थान पुलिस की टीम और थांदला पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पंकज और गोविन्द फरार बताए जा रहे है जिनकी तलाश में राजस्थान पूरे नगर में संदिग्ध युवाओं को साथ में लेकर घूमती नजर आई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इन युवकों के नगर एवं आसपास हुई लूट एवं डकैती से तार जुड़े होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.