विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक कर व घर-घर जाकर शहरवासियों को स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

May

रितेश गुप्ता थांदला
प्रधानमंत्री स्वच्छता सत्र के दौरान नगर की संस्कार पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता ही सेवा है को चरितार्थ करते हुए पूरे नगर में स्वच्छता का संदेश दिया। घर घर जाकर समझाईश देकर व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर वासियों को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। इस अभियान के अंतर्गत संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा चार दल बनाए गए प्रत्येक दल एवं सहयोगी शिक्षक नगर के अलग-अलग मोहल्लों एवं गलियों में स्वच्छता के स्लोगन लिखे पोस्टर्स एवं स्कूल बैंड के साथ पहुंचा। घर-घर जाकर विद्यार्थियों ने नगर को स्वच्छ रखने की अपील एवं स्वच्छता विषयक पेम्पलेट बांटे। विद्यार्थियों के एक दल ने नगर के प्रमुख चौराहों पर भंसाली चौराहा, नयापुरा, आजाद चौक, मठवाला कुआं आदि पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर को स्वच्छ रखने की आकर्षक प्रस्तुति दी जिसे देख नगरवासियों ने सराहना की। इसके पश्चात सभी दल के विद्यार्थी रैली के रूप नगर परिषद कार्यालय पहुँचे। यहां पर भी नपं अध्यक्ष बंटी डामोर एवं नप कर्मचारियों की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक की आकर्षक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने विद्यार्थियों के इस कार्य की सराहना करते हुए घोषणा की कि आगामी गणतंत्र दिवस पर इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा व उक्त नुक्कड़ नाटक को आयोजन में स्थान दिया जाएगा। पश्चात विद्यार्थी कन्या उ.मा.वि. थांदला पहुंचे वहां पर नाटक की प्रस्तुती दी यहां पर प्राचार्या एवं बीइओ क्रिस्टिना डोडियार ने विद्यार्थियों के इस कार्य की प्रशंसा की। अभियान संस्था के डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया एवं चायना कांकरिया के निर्देशन में किया। नुक्कड़ नाटक में यश शाहजी, हिमांशु छाजेड़, रिषु व्यास, प्रियांश वैरागी, रिदिमा सोनी, तनुश्री नागर, मयूर मोर्य, शिवी चौहान, उवर्शी धामन, प्रतीक्षा कोलन, आशुतोष ने सहभागिता की जबकि स्टूडेंट काउंसिल के संजीव पटेल, राशि शर्मा, समर्थ व्यास, चार्वी शर्मा, राशि भट्ट, प्रियांशी श्रीवास्तव, मलय, भव्यांश आदि के समस्त काउंसिल सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। शिक्षक आसिफ शेख ने कार्यक्रम का संचालन किया।