2 हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक गिरफ्तार

0

झाबुआ live डेस्क के लिऐ लोकेंद्र चाणोदिया / अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट ।

IMG-20150812-WA0032

खवासा पुलिस चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक को इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 2000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों धर लिया ।

लोकायुक्त पुलिस इंदौर के निरीक्षक एसपीएस राघव ने बताया कि बाबू पिता डल्ला डोडियार निवासी कसाडिया (मकोडिया) ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अरुण कुमार मिश्र को दिनांक 11-08-2015 को कार्यालय में उपस्थित होकर खवासा पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक योगेन्द्र सिंह (560) द्वारा  न्यायालय में चालान जल्दी पेश करने के लिए 6000 की रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत की थी ।

इस पर श्री मिश्र ने एक टीम का गठन किया । टीम ने 12 अगस्त को योजनाबद्ध तरीके से प्रधान आरक्षक को 2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ धारा 713-1 डी 13 (2) पीसी एक्ट 1988 में प्रकरण दर्ज कर लिया । आगे विवेचना की जा रही है ।

टीम में निरीक्षक एसपीएस राघव, निरीक्षक युवराज चौहान, निरीक्षक सतीश पटेल, आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक चंद्रमोहन बीस्ट, आरक्षक अनिल परमार थे ।

गिरेगी चोकी प्रभारी पर गाज 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब चोकी प्रभारी एस एस यादव पर गाज गिरी तय है क्योंकि शाशन के आदेश के अनुसार जिस थाना या चोकी प्रभारी के अधीनस्थ कोई रिश्वत लेते पकडा जाता है तो कारवाई चोकी प्रभारी पर भी की जायेगी । इस लिहाज़ से एस एस यादव चोकी प्रभारी खवासा पर गाज गिरना तय है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.