आउटसोर्सिंग कर्मचारी को जबरन चढ़ाया पोल पर, लगा करंट, पांच दिन तक मौत से जूझने के बाद कर्मचारी की मौत

0

पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया
बिजली विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की जान की परवाह किए बगैर ही मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जमकर काम ले रही है। नियम यह है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पोल पर चढऩे की अनुमति नहीं होती है, लेकिन जिलेभर में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पोल पर चढक़र कार्य करवाया जा रहा है। एमपीइबी के कार्यों में लगभग 20 मजदूर भी काम कर रहे हैं। विगत 9 सितंबर को कर्मचारी जितेंद्र पिता तेजराम मुणिया निवासी जामली की करंट लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था और आज जितेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। जब इस संबंध में विभाग से जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि यह तो हमारा कर्मचारी नहीं ठेके कर्मचारी है यह कहकर पल्ला झाड़ लिया तो वहीं ठेकेदार ने कहा कि हमने इनको पोल पर चढऩे की अनुमति नहीं दी थी। आउटसोर्सिंग कर्मचारी को पोल पर चढऩे के अनुमति नहीं रहती है उसके बावजूद भी अधिकारी नौकरी का डेट बता कर उनसे जबरन कार्य कराया जाता है। अब हादसे में कर्मचारी की मौत के बाद सब एक दूसरे पर मामला डालकर अपने आपको बचाने की कोशिश में लग गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.