हरतालिका तीज पर महिलाओं ने निराहार रह कर किया पूजन, मांगी खुशहाली की दुआ

0

विजय मालवी,बडीखट्टाली
बुधवार को चारभुजा मंदिर प्रांगण में नगर की महिलाओं ने मां पार्वती व शिवजी का पूजन कर, परिवार, ग्राम, व देश की खुशहाली की कामना की, साथ ही पति के लंबी उम्र की भी कामना की।
भादो मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज के रूप में मनाया जाता है इस दिन समस्त सनातन धर्म की महिलाएं निराहार रहकर भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करते हुए उनका विशेष पूजन करती है पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन रेत से शिवलिंग का निर्माण किया जाता है तथा इस पूजन में लगने वाली सामग्री भी अधिकांश जंगलों से ही प्राप्त की जाती है।
भारत की प्रमुख तीन तृतीय तिथियों में हरतालिका तीज का विशेष महत्त्व है अनेक महिलाएं इस दिन अन्न तो ठीक जल भी ग्रहण नहीं करती है। दोपहर पश्चात भगवान शिव के स्वरूप का पूजन ,मां पार्वती की उपस्थिति को ध्यान में रखकर किया जाता है। तथा महिलाएं पूरे मनोयोग से पूजन में शामिल होकर पति ,परिवार, ग्राम, देश ,की खुसहाली की कामना करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.