श्री गणेश चतुर्थी पर आलीराजपुर से रतलाम बस सेवा का शुभारंभ

May

पियुष चंदेल, अलीराजपुर

रतलाम संसदीय क्षेत्र के तीनों जिले आलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम को जोड़ने वाली सीधी बस सेवा का श्री गणेश चतुर्थी के दिन शुभारंभ होगा। बस न्यू ब्रांड डिलक्स होकर लेटेस्ट 2018 माडल की है। पंचोली बस कंपनी के प्रोपायटर आशुतोष पंचोली ने बताया कि आदिवासी अंचल के जिले आलीराजपुर से पश्चिम रेलवे के बड़े जंक्शन, सराफा सहित नमकीन के बड़े व्यापारिक केंद्र रतलाम जाने के लिए वर्तमान समय में एक भी यात्री बस नहीं चलती है। उनकी कंपनी की बस आलीराजपुर से रतलाम के लिए सुबह 6.55 बजे निकलेगी और जोबट, उदयगढ़, राणापुर, झाबुआ, कल्याणपुरा, रायपुरिया, पेटलावद, करवड़, रानीसींग होते हुए दोपहर में 12.45 को रतलाम पहुंचेगी। वापसी में रतलाम (त्रिपोलिया गेट) से अपरान्ह 15.45( पौने चार बजे) चलकर इसी मार्ग से होते हुए रात 9.35 बजे आलीराजपुर पहुंचेगी।
जिससे आलीराजपुर व झाबुआ जिले के यात्रियों को अब सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी। इस बस का संचालन आरंभ होने से जिलेवासियों में हर्ष व्याप्त हो गया है ।