जर्जर मार्ग से राहगीर जान आफत में डाल कर रहे यात्रा, जर्जर रास्ते पर असामाजिक तत्व दे रहे वारदातों को अंजाम

0

विजय मालवी, खट्टाली 

आखिर कब तक खट्टाली व आसपास के करीब 40 गावो के लोग इन भयावह सड़को का दर्द सहन करते रहेंगे,आखिर कब तक आमजन को इस पीढा से मुक्ति मिलेगी। इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग काल के गाल में जा समा चुके है व कितने ही इन जीर्ण शीर्ण मार्गो में लूट का शिकार भी हो चुके है।क्षेत्र में आपराधिक प्रवर्ति के लोग अपराधों को अंजाम देकर इन्ही मार्गो का फायदा उठाकर रफू चक्कर हो जाते हे।वहीँ आमजन ठगा रहा जाता है।क्षेत्र के विकास को गति देने में सड़को की अहम् भूमिका होती है। सरकार इस बात को अच्छी तरह से जानती है। इसके लिए वह हजारो करोडो रूपये खर्च कर मुख्यमंत्री सड़क, प्रधानमंत्री सड़क, पंच परमेश्वर योजना सहित अन्य योजनाओ के माध्यमो से सड़को का निर्माण करवा रही है लेकिन दुखद विषय यह है कि सड़को पर पानी की तरह पैसा बहाने के बाद कभी भी उसकी गुणवत्ता व मॉनिटरिंग तथा रख-रखाव पर ध्यान नहीँ दिया जाता है। वही दूसरी ओर नानपुर खट्टाली मार्ग को बने करीब 20 वर्ष हो चुके है जिसमे अब रोड़ कम गढ्ढे अधिक दिखाई देते है।
यही कारण है की इन सड़को के निर्माण में लगे विभागीय अधिकारी अपनी मर्जी से जैसे तैसे सड़को का निर्माण कर देते है जिसका हर्जाना लोगो को अपनी जान देकर भी चुकाना पड़ता है। जिले में बीते वर्ष में अनेक स्थानों पर सड़को के निर्माण हुए है लेकिन वक्त रहते ध्यान नही दिए जाने की वजह से अब ये सड़के दुर्घटनाओ का सबब बन चुकी है। जानकारों के अनुसार अधिकांश दुर्घटनाओ का कारण बेतरतीब ढंग से बनाई गई सड़के ही होती है।

जिला मुख्यालय पर जाना हुआ मुश्किल —
ये वही मार्ग है जो कि आसपास के करीब चालीस गावो को खंडवा वडोदरा मार्ग व इंदौर भोपाल मार्ग को जोड़ने का काम करता है । जोबट खट्टाली अलीराजपुर मार्ग का हाल भी काफी बुरा है। अलीराजपुर जिला मुख्यालय होने की वजह से प्रतिदिन सेकड़ो की संख्या में जोबट खट्टाली के नागरिक व तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भांजे भांजिया व गरीब किसान यहा से आते जाते है। जोबट खट्टाली नानपुर की हालात खराब होने से नागरिकों व वाहन चालको को अनेक समस्याए झेलना पड़ती है। वही ये खस्ता हाल सड़के आए दिन दुर्घटना का सबब भी बनती है। अधिकांश दुर्घटनाओ का खामियाजा लोगो को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है। प्रशासन हर घटनाओ के बाद वाहन चालको को दोषी ठहराता है किन्तु वास्तविकता यह है की अधिकांश दुर्घटनाओ में खस्ता हाल सड़के जिम्मेदार होती है।
खट्टाली नानपुर मार्ग पर दो रपटे खस्ता हालात में है। बारिश के दिनों में यहा से गुजरना मुश्किल हो जाता है। कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी इन रपटों की हालात जस के तस हैवही दूसरी ओर जगह-जगह पेचवर्क लगाकर सड़क की हालात प्रतिदिन खराब होती जा रही है। लेकिन प्रशासन का इसकी और कोई ध्यान ही नही।ओर जनता इन बेहाल सड़को से त्रस्त हो चुकी है।

_________ खबर पर नजर____

Leave A Reply

Your email address will not be published.