महंगाई पर कांग्रेस के बंद का मिला-जुला असर रहा,कांग्रेसियों ने घूम-घूम कर बंद रखने की अपील की

May

मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ

दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल तथा गैस की बढ़ती कीमतों मैं ग्रस्त हो रही जनता को राहत दिलाने के लिए कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा भारत बंद का आव्हान किया गया था जिसका आम्बुआ एवं बोरझाड़ में मिला-जुला असर दिखाई दिया सुबह कांग्रेसियों ने बाजार में घूम-घूम कर दुकानें बंद रखने की अपील की जिसका कुछ असर भी दिखा

जैसा की विधित है कि आज 10 सितंबर को कांग्रेस ने देश व्यापी बन्द बुलाया था देश में बढ़ती महंगाई विशेषकर पेट्रोल डीजल तथा गैस की बढ़ती कीमतों पर केंद्र शासन का कोई कंट्रोल नहीं होने पर विपक्षी दलों को साथ रखकर कांग्रेस ने भारत बंद का आव्हान किया था आम्बुआ तथा समीप ग्राम बोरझाड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं की टोली बाजार में घूमकर दुकानें बंद करने की अपील करती दिखी कुछ जिन्हें महंगाई का असर दिखाई दे रहा है प्रतिष्ठान बंद रखें तो कुछ ऐसे भी रहे जो कि बार-बार के बन्द से परेशान होकर बंद को समर्थन तो दे रहे थे मगर प्रतिष्ठान खुले रख रहे थे समीप ग्राम बोरझाड़ में भी ऐसी स्थिति रही हमारे प्रतिनिधि ने आम्बुआ एवं बोरझाड़ में घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लिया जिसमें पता चला कि बंद का मिलाजुला असर रहा है