नर्मदा लिंक सिंचाई परियोजना में राणापुर विकासखंड की उपेक्षा, इलाके में फैली नाराजगी

0

 मयंक गोयल @ राणापुर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत 12 सितम्बर को पेटलावद मे नम॔दा – पेटलावद सिंचाई योजना का भूमिपूजन किया। 2050 करोड की इस परियोजना से झाबुआ ब्लाक को सिंचाई के लिए अच्छा पानी मिलेगा लेकिन इस योजना का एक कमजोर पहलु सामने आने के बाद झाबुआ विधानसभा के राणापुर विकासखंड के किसानो मे नाराजगी फैल गयी है वजह है । नम॔दा का पानी राणापुर विकासखंड को 2050 करोड की इस परियोजना मे अभी नहीं दिया जा रहा है जबकि झाबुआ विधानसभा के 55 % एरिया को कवर करने वाले राणापुर विकासखंड मे कुल 97 गांव आते है ओर कुंदनपुर जैसे सुखे इलाके ही आते है। सिंचाई के अभाव मे पहले से ही इस विकासखंड से आदिवासी किसान पलायन को मजबूर है जबकि जिन इलाको जैसे झाबुआ विधानसभा के बोरी- पेटलावद के पारा ओर पेटलावद को नम॔दा की सौगात दी गयी है वहा पहले से ही माही परियोजना चल रही है। पारा इलाका पूरा सिंचित है। इलाके के किसान धन्नालाल परमार ( समोई) कहते है कि राणापुर इलाके को नम॔दा के जल की सख्त जरुरत थी लेकिन निराशा हुई यह जानकर कि हमारे इलाके मे यह योजना नही दी गयी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.