विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता शुरू, खिलाडिय़ों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

0

रितेश गुप्ता, थांदला
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान थांदला पर किया गयाए इस खेल में 16 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया, प्रत्येक खिलाडिय़ों का पंजीयन किया गया जिसमें लगभग 550 खिलाडिय़ों का अलग.अलग खेल में मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता में पंजीयन किया गया, सभी खिलाडिय़ों के लिए खेल विभाग द्वारा लंच पैकेट की व्यवस्था की गई। मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता में थांदला क्षेत्र के जिन विद्यालयों का प्रतिनिधित्व हुआ उनमें मेट्रो एजुकेशन एकेडमी, जवाहर नवोदय विद्यालय, कैथोलिक मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, सेंट फ्लोरा, एकलव्य आदर्श विद्यालय मॉडल स्कूल, महर्षि दयानंद सेवाश्रम, बालक उत्कृष्ट, फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी, अणु पब्लिक स्कूल, न्यू हिमालया इंग्लिश एकेडमी, संस्कार पब्लिक स्कूल, माध्यमिक विद्यालय बागडिय़ा फलिया, माध्यमिक विद्यालय परवलिया, माध्यमिक विद्यालय बेड़ावा तथा शासकीय कन्या थांदला आदि विद्यालय सम्मिलित है। खेल प्रतियोगिता में 6 निर्धारित खेलों में कबड्डी, कराते, कुश्ती, फुटबॉल, वॉलीबॉल तथा एथेलेटिक्स में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। मंचासीन अतिथिगणों में विधायक कलसिंह भाबर तथा विशेष अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर तथा प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल भाना, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, आजाद युवा मित्र मंडल के अध्यक्ष संजय भाबर, व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल भंसाली, बालक उत्कृष्ट के जितेंद्र तिवारीए माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय धानक, किसान संघ के मंडल अध्यक्ष जानकीलाल राठौड़ तथा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विपुल आचार्य आदि उपस्थित थे। विधायक व समस्त अतिथिगणों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके पश्चात आयोजन सचिव व ग्रामीण युवा केंद्र समन्वयक नितिन डामर ने समस्त अतिथिगणों का परिचय करवाया व संचालन कर स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया।
समस्त अतिथिगणों का स्वागत पीटीआई व खेल प्रशिक्षको द्वारा पुष्प माला पहनाकर किया गया। मंचासीन अतिथि में बंटी डामोर ने अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन प्रदान किया तथा अनुविभागीय अधिकारी ने भी खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन दिया अंत में मुख्य अतिथिकलसिंह भाबर ने बालक-बालिकाओं को संबोधित करते हुए खेल में बढ़.चढक़र हिस्सा लेने की बात कही तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रगति करने को कहा व मध्यप्रदेश शासन की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन किया। खेल प्रतियोगिता में सबसे पहले 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ हुई तथा 400 मीटर और 1000 मीटर दौड़ के बाद समस्त अतिथिगणों ने वॉलीबॉल मैदान पर पहुंचकर खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया व मैच प्रारंभ करवाया। कराटे प्रतियोगिता बैडमिंटन हाल में संपन्न हुई तथा फुटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता दशहरा मैदान में संपन्न की गई। विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी तथा एथलेटिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वह प्रतिभागी 11 सितंबर को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता झाबुआ में भाग लेंगे। विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में पीटीआई बालक उत्कृष्ट व आयोजन संयोजक जगत शर्मा तथा ग्रामीण युवा केंद्र समन्वयक नितिन डामर, पीटीआई काकनवानी कालूसिंह भूरिया, पीटीआई परवलिया विश्वास शर्मा, पीटीआई पंकज व्यास, जवाहर नवोदय विद्यालय पीटीआई रमेश बदाना, एथलेटिक्स कोच शिफाली मसीह, हैंडबॉल कोच अवलोक शर्मा, तीरंदाजी कोच जैवेंद्र बोराडे, कराते प्रशिक्षक उदय गरवाल, युवा समन्वयक मेघनगरप्रिया हटीला, युवा समन्वयक रामा सूर्यप्रताप सिंह, एकलव्य आदर्श विद्यालय पीटीआई संजय बारिया, शिशु मंदिर आचार्य कैलाश जमरा, मि_ू सिंह गणावा, मुकेश बामनिया, दीपक निषात, निलेश पारगी, योगेश भूरिया, राकेश डामोर, दिलीप सिंगार, बादल पांडे तथा मुकेश भूरिया का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.