अंचल में पहली बार पटरियों पर दौड़ा टेस्टिंग रेलवे इंजन, अविस्मरणीय क्षण पर स्वागत के लिए उमड़ा नगर

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
8 फरवरी 2008 को छोटा उदेपुर – धार रेल्वे लाईन का भूमि पूजन हुआ था, उसके बाद से लेकर विगत 10 वर्षों से अलीराजपुर वासियों को अलीराजपुर में रेल आने का इंतजार था, अब इंतजार की घड़ियां खत्म होते नजर आ रही है। आज रेल्वे विभाग द्वारा रंगपुर (गुजरात) से अलीराजपुर तक रेल्वे ट्रेक पर इंजन चलाकर पहली टेस्टिंग की गई। ये नजरा देखने के लिए बड़े उत्साह से सारा शहर दशहरा मैदान के समीप स्थित प्रस्तावित सब स्टेशन पर उमड़ पड़ा।
निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे देरी से आये इंजन का नगरवासियों ने ढोल नगाड़े व पटाखे चला कर भव्य स्वागत किया। इंजन का स्वागत करने के लिए अलीराजपुर विधायक नागर सिंह चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सिंह पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल, नपाध्यक्ष सेना पटेल, नपा उपाध्यक्ष मकु परवाल, एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन, कांग्रेस नेता मुकेश पटेल, शंकर बामनिया, ओम सेठ, खुर्शीद अली दिवान एवं बडी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने अलीराजपुर मे रेल आने का श्रेय गुजरात के सांसद नारायण भाई राठवा तथा सांसद कांतिलाल भूरिया को दिया जबकि विधायक नागर सिंह चौहान ने इसे भाजपा सरकार की उपलब्धि बताया है।
जब इजंन अलीराजपुर के केम्प आफिस के पास रेल्वे ट्रेक पर आया तो रेल्वे विभाग के चीफ इंजीनियर श्री पटेल का साफा बांध कर स्वागत किया गया तथा अन्य स्टाफ का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। श्री पटेल ने बताया कि इस वर्ष के अंत मे संभावना है, कि छोटा उदेपुर से अलीराजपुर तक रेल चलना प्रारंभ हो जायेगी।
इंजन की सफल टेस्टिंग पर सभी नगरवासियों ने एक दूसरे को भारत माता की जय व भारतीय रेल्वे जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बधाइयां दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.