ककराना से चंद्रशेखर आजाद नगर तक निकाली कावडय़ात्रा

0

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
सावन के महीने में जहां भी देखो कावड़ यात्रियों का जत्था हाथों में कावड़ लिये दिखाई देता है। इसी तारतम्य में अलीराजपुर सेवा भारती द्वारा नर्मदा मैय्या तट किनारा ग्राम ककराना से करीब 800 कावड़ी नर्मदा का जल लेकर निकले।
भोजन-स्वल्पाहार, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
कावड़ यात्री जब आम्बुआ में तिराहा पर पहुंची वहां पर विश्व हिंदू परिषद के कांतिलाल राठौड़, कालू भारती के नेतृत्व में 400 यात्रियो पुष्प वर्षा कर स्वल्पाहार करवाने के बाद चन्द्रशेखर आजाद नगर के लिये रवाना किया । इस स्वागत मे ंआम्बुआ के विजय रावत, सवीजन राठौड़, विक्की राठौड़, सुरेन्द्रसिह बघेल आदि का सराहनीय सहयोग रहा।इस संबंध में भारती ने बताया कि जिले से स्वाधीनता के तत्वावधान में आठ सौ कावड़ यात्री उसमे शामिल हुए यह यात्रा आम्बुआ पहुंची, इस दौरान कालु भारती मित्र मंडल ने भव्य स्वागत किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.