आलीराजपुर, हमारे प्रतिनिधिः लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड आलीराजपुर द्वारा बुधवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभाग के सहायक यंत्री, उपयंत्री, हैंडपंप टेक्निशियन, वाहन चालक सहित अन्य कर्मचारियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
पीएचई के कार्यपालन यंत्री आरएस चौहान ने बताया कि कलेक्टर शेखर वर्मा द्वारा शासकीय बैठकों में रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने के साथ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए कई शासकीय विभागों व सामाजिक संस्थाओं से रक्तदान करने की अपील की थी। जिससे प्रेरित होकर पीएई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आज उक्त शिविर का आयोजन किया गया।
विभाग के 52 अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्त परीक्षण कराया और इसमें से 19 लोग का चयन रक्तदान के लिए हुआ। शेष लोग हिमोग्लोबीन की कमी, शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज होने से रक्तदान नहीं कर पाए। कई कर्मचारियों का विशेष रक्त समूह होने से उन्हें रिजर्व कर लिया गया ताकि जरुरत पडने पर रक्त लिया जा सके।
इन्होंने किया रक्तदान:
पीएचई विभाग के महेंद्र धारवे, एसएन चैहान, शंभुलाल चैधरी, अशोक भालेराव, प्रेमसिंह चैहान, सूरसिंह मंडलोई, आनंद मौर्य, जामसिंह सैकड़िया, दिनेश पाटीदार, बीएल कैथवास, सोमेश कुशवाह, रवींद्र वालसिंह, अर्जुनसिंह मरकाम, संजय मोहन राठौड़, किशोर माली, महेश सोलंकी, पंकज राठौड़, रवि प्रतापसिंह और रणजीतसिंह जालमसिंह ने स्वेच्छा व उत्साह से रक्तदान किया। इन्होंने अन्य लोगों से भी रक्तदान करते रहने की अपील भी की ताकि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को जरुरत पड़ने पर सुगमता से रक्त मिल सके।
इनका रहा सहयोग:
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पीएई विभाग के आरडी राठौर, एके कपूर, दिवाकर केसरे, पीएस माहौर, श्री भूरिया, अभिषेक गेहलोद, जिला अस्पताल के पैथालॉजिस्ट डॉक्टर बीएम साहू, लेब टेक्निीशियन रितेश चौहान, आशीष पंवार, रितेश हरसोला, अमोल सिर्मी बैंजामीन सहित पर्यावरण सहयोग संस्था के गार्डन प्रभारी दीपक दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा।