सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट
स्थानीय मांगलिक भवन परिसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण हेतु जनपद स्तरीय उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर जिला समन्व्यक अधिकारी जो.एल .कटारा ने बीडीओ गौरींकर दुबे की उपस्थिती में सरदारपुर ब्लॉक के एडीईओ, पीसीओ, उपयंत्री, स्वच्छता प्रेरक, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, जनशिक्षक, प्रधानअध्यापक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आाकार्यकर्ता, एवं स्थानीय धर्मगुरूओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में बताया गया कि आगामी 1 अगस्त से 31 अगस्त तक भारत सरकार की एजेंसी द्वारा ऑनलाईन चयन के आधार पर 10 ग्राम पंचायतों में सर्वे कार्य किया जायेगा। सर्वे के दौरान स्वच्छता रेंकिग तेयार की जाकर सर्वेश्रेष्ठ पंचायतों को आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री, द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। प्रशिक्षण में अांगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को आंगनवाडी में निर्मित शौचालयों की साफ-सफाई, एवं ग्राम स्वच्छता निगरानी समिति के साथ गांव के सार्वेजनिक स्थानों पर साफ-सफाई एवं गांव को खुले से शौच मुक्त करने हेतु प्रेरित करने, किराये के भवन में संचालित आंगनवाडीयों में शौचालय की उपलब्धता, एवं उपयोग सुनिचित करने, शाला में शौचालय की निर्मित साफ-सफाई, शालाओं में मध्यान भोजन के पूर्व साबुन से हाथ धुलाई, स्वच्छता मिशन पर आधारित साप्ताहिक बाल सभा, स्वच्छता रेली ग्राम को खुलें में शौच मुक्त करने हेतु, वानर सेना गठित करने, पंचायत स्तर पर स्कुलों, आंगनवाडी के बच्चों, स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को जागरूक करने, मोहल्ला सभाआें एवं घर-घर संपर्क के माध्यम से आमजन जागरूक करने, आंगनवडीयों, स्कुलों, स्वास्थ्य केन्द्रों, हाटबाजारों, धार्मिक स्थलों के प्रमुखों के साथ नियमित बैठक कर उक्त स्थानों पर नियमित साफ-सफाई एवं कचरे अथवा अपशिष्ट जल का समूचित निपटान करने के निर्देश दिये गये। उक्त जानकारी ब्लॉक समन्व्यक (एसबीएम) कैलाश कन्नौज द्वारा दी गई।