33केवी के विद्युत ग्रिड का विधायक चौहान-डावर ने किया शुभारंभ, 36 गांवों के हजारों घर होंगे रोशन

0

गोपाल राठौड़, कट्ठीवाड़ा
कट्ठीवाड़ा विकासखंड के ग्राम में आज अलीराजपुर विधायक नागरिसंह चौहान व जोबट विधायक माधौसिंह डावर ने 33 केवी ग्रिड का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल व विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इस ग्रिड के शुभारंभ होने से 36 गांवों के हजारों घरों में रोशनी होगी। इस दौरान विधायक डावर ने कहा कि ग्रिड शुरू होने से किसान अपनी खेतों में विद्युत मोटर लगाकर फसलों की सिंचाई कर सकेगा और इससे खेती का रकबा भी बढ़ेगा और किसानों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बोरी से आजाद नगर बडाखेडा तक 208 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मार्ग को मंजूरी मिल गई। वहीं इस अवसर पर विधायक माधौसिंह डावर ने कहा कि भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार ने ग्रामीण आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कई सर्वांगीण योजनाएं शुरू की है जिसमें संबल योजना भी प्रमुख है जिसमें अब उपभोक्ताओं के 200 रुपए प्रतिमाह से ज्यादा बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। विधायक डावर ने कहा कि यह ग्रिड का निर्माण तीन करोड़ की लागत से हुआ है भाजपा सरकार जब से प्रदेश में हैं तब से अलीराजपुर जिला भी निरंतर विकास के आयाम को छू रहा है और इससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में भी बदलाव आया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में अलीराजपुर जिले में अब तक 40 हजार मकान बनाए गए हैं। वहीं 18 गांव बिजली विहीन थे वहां बिजली पहुंची है, तो कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के 14 गांव में बिजली पहुंची है और ग्रामीण इसका लाभ ले रहे हैं। इसी के साथ जिन लोगों के बिजली बिल माफ हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपे गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.