अलिराजपुर, हमारे प्रतिनिधिः कलेक्टर श्री शेखर वर्मा के निर्देशानुसार श्री एच.एल. पाटिल परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत अलीराजपुर द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत किए गए कार्यो की समीक्षा गत दिवस की गई। समीक्षा में पाया गया कि जनपद पंचायत अलीराजपुर में 1264 कपिलधारा कुप ऑनलाईन अपूर्ण प्रदर्षित हो रहे है। ग्राम पंचायतवार एवं कार्यवार विस्तृत समीक्षा करने पर पाया गया कि 806 कपिलधारा कुप भौतिक रूप से पूर्ण हो चुके है, लेकिन पूर्ण कार्यो के अंतिम भुगतान हेतु मुल्यांकन कार्य संबंधित उपयंत्रियों द्वारा नहीं किया गया जिसके अभाव में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाया। इसी तरह राजीव गांधी सेवा केन्द्र, आंगनवाड़ी भवन, निर्मल भारत अभियान तथा वर्ष 2007 से 2012-13 के अन्य निर्माण कार्य भी अपूर्ण पाए गए। जिनका मूल्यांकन कार्य नहीं किया गया और पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए।
इस कारण कलेक्टर श्री वर्मा ने 08 उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है। मुन्नालाल नरवरिया, दिनेश वास्केल, जितेन्द्र बघेल, अमित रावत, एनएस पारगी, एमएस मेढ़ा, ताराचंद बड़ोले एवं चंदा बावरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए तथा आगामी 19 जनवरी 2015 तक वर्ष 2012-13 के समस्त कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के सख्त निर्देश भी दिए गए। उक्त जानकारी श्री एच.एल. पाटिल परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत अलीराजपुर ने दी।