रक्तदान करके हड़ताल कर रहे लिपिक कर्मचारियों ने शासन को चेताया

0

पीयूष चंदेल अलीराजपुर
23 जुलाई से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अलीराजपुर जिले के लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हड़ताल पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को फतेह क्लब मैदान धरना स्थल पर जिला लिपिक संघ ने आलीराजपुर जिले की टीम रक्तदुत समिति के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन रखा। जिसमे कर्मचारियों और उनके परिजनों द्वारा रक्तदान करके 26 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में कर्मचारियो तथा उनके परिजन अनीता स्वरूप क्षीरसागर, रेखा दिलीप पंवार, चिंटू रोन्दले, कुसुम दिलीप चौहान सहित महिला कर्मचारी निरजा चंदेल, वंदना रोन्दले ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए जिला लिपिक संघ के अध्यक्ष दिलीप पंवार, सरंक्षक अनिल दसौंधी, कोषाध्यक्ष संजय तोमर, एमआर खान, अनिल वास्कले आदि ने बताया कि अभी तक लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी सेवाओं के माध्यम से शासन को सिंचित कर रहे थे, और अब रक्त के माध्यम से सिंचित कर रहे है, किंतु शासन द्वारा लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगो व समस्याओं की और कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। सरकार का यह सौतेला व्यवहार घोर निंदनीय है। यदि शासन ने 23 सूत्रीय मांगों का निराकरण नही किया तो यह अनिश्चितकालीन हड़ताल इसी तरह और उग्र होकर लंबे समय तक चलेगी। इसके पूर्व सारे कर्मचारी एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय के सामने पहुंचे और यहां फिर करीब एक घण्टे तक मुखर होकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया, और अपनी मांगों को लेकर शासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में डॉ. केसी गुप्ता, डॉ. प्रमेय रेवड़ियां, आशीष शर्मा, प्रतीक सोलंकी, दीपक गुप्ता, शकील चंदेरी, चंद्रेश वाघेला सहित टीम रक्तदुत समिति का योगदान रहा।

हड़ताल से सरकारी कामकाज ठप्प

लगातार चौथे दिन जारी इस हड़ताल से 37 विभागों के सारे सरकारी कामकाज ठप्प हो गए हैं। जिला मुख्यालय सहित 6 ब्लॉक के सभी सरकारी कार्यालय सुने पड़े हैं। महत्वपूर्ण फाइले और आवेदन आगे नही बढ़ने से अधिकारी काफी परेशान हैं। अभी तक इस हड़ताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पूरी तरह से शामिल नही थे, लेकिन 27 जुलाई से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी हड़ताल पर रहेंगें। आज धरना पाण्डाल में बड़ी संख्या में पहुंचे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने शुक्रवार से पुरजोर तरीके से हड़ताल का समर्थन करने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.