कलश यात्रा निकालकर हुआ एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम का श्री गणेश

May

पीयूष चंदेल अलीराजपुर

भगवान परशुराम वेदप्रचार समिति द्वारा निमाड में 10 वी बार व अलीराजपुर में पहली बार आयोजित होने वाले सम्पूर्ण श्रावण माह तक चलने वाले कार्यक्रम का विशाल कलश यात्रा निकालकर श्री गणेश किया गया। पंचमुखी हनुमान मंदिर बस स्टेण्ड से कलश यात्रा प्रारम्भ होकर राजवाडा स्थित महादेव मंदिर पर समाप्त हुई। कलश यात्रा में मकु परवाल वह बबली परवाल पुजा की थाली, महेश पटेल व सेना पटेल शिवपूराण, अरूण व्यास व पूर्णिमा व्यास पूजा कि थाली, प्रकाशचन्द्र राठौर शतचण्डी पूराण तथा सुमन बेन कुलकर्णी (आम्बुआ) भागवत पूराण लेकर चल रहे थें । बडी संख्या में माता बहनो ने कलश उठा रखें थें। यात्रा प्रारम्भ होने के पुर्व सभी यजमानो को पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पूजन करवा कर संकल्प दिलवाये गये। भक्तो की काफी संख्या में उपस्थिति के कारण हनुमान मंदिर पांडल छोटा पड गया। यात्रा प्रश्चात सम्मान सहित पूजा पाठ कर आरती उतारी गई व शिवलिंग पर अंखड जलधारा प्रारम्भ कर अभिषेक प्रारम्भ कर अंखड अतिरूद्र पाठ व सतचंडी पाठ प्रारम्भ किया गया। सभी यजमानो ने मंच पर विराजमान अन्य स्थानो से पधारे 27 विद्वान पंडितों का पूजन कर आशिर्वाद प्राप्त किया। आमंत्रित विद्वान पंडितो ने धर्म लाभ पर उदबोधन दिया ।
अलीराजपुर के सभी निवासियों एवं अन्य स्थानो से पधारे भक्तगणों व माता बहनों ने प्रार्थीव शिवलिंग निमार्ण कर काफी संख्या में शिवलिंग बनाये। जिनका श्रृंगार कर सभी ने दर्शन किये ।
कार्यक्रम के मिडिया प्रभारी निरंजन मेंहता व प. कमलेश नागर (नानपुर) ने बताया कि सभी 27 विद्वान पण्डित एक माह तक यही रहकर धार्मिक कार्य सम्पन्न करेंगे। कार्यक्रम के अंत में किट्टू रावत के जन्मदिन पर उनके पिता दिलीप रावत द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया। प. गोविन्द  जोशी ने सभी भक्तों से रोजाना अभिषेक व शिवलिंग निर्माण में भाग लेने की अपील की है।