सुनीता चोकेन पिटोल पहुंच किया पौधारोपण, दिया हरियाली का संदेश

0

पिटोल, भूपेंद्रसिंह नायक
सोमनाथ से नेपाल तक साइकिल से यात्रा करने वाली सुनीता सिंग चोकेन ने किया पिटोल हनुमान टेकरी पर पौधारोपण पर्यावरण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को लेकर मप्र की सीमा में पहुंची। गौरतलब है कि सोमनाथ से लेकर नेपाल तक पांच हजार से ज्यादा किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने वाली सुनीतासिंह चोकेन का स्वागत पिटोल में रोटरी के मंडल अधिकारी उमंग सक्सेना एडवोकेट, बहादुर सिंह चौहान सेवानिवृत्त अध्यापक तथा रोटरी के भरत मिस्त्री एवं मांगीलाल नायक द्वारा किया गया। इस दौरान पत्रकार भूपेंद्र सिंह नायक एवं ग्रामीण मौजूद थे। इसके पश्चात सुश्री चोकेन स्थानीय हनुमान टेकरी पर पौधारोपण या किया। सुनीता चोकेन को उमंग सक्सेना एवं बहादुर सिंह चौहान दाहोद से फॉलो कर लाए। सुनीता को प्रधानमंत्री द्वारा हरियाणा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अंबेसडर बनाया गया और बीएसएफ द्वारा बेटी अवार्ड दिया गया। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नारी शक्ति अवार्ड भी दिया गया। इनके नाम हरियाणा हीरोस का अवॉर्ड है तथा अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला अवार्ड भी से सम्मानित हैं।चोकेन हरियाणा के रेवाड़ी की है पूरे भारत में इनकी यात्रा को अरूण गुप्ता आगामी अध्यक्ष रोटरी क्लब द्वारा आयोजित की गई है। सुनीता चोकेन दिन में रोजाना 180 किलोमीटर की यात्रा साइकिल द्वारा करती है यह यात्रा 42 दिन में सोमनाथ से नेपाल तक पूर्ण करेंगे। सुनीता द्वारा सोमवार झाबुआ में 8 बजे विजय स्तंभ से रोड शो होगा। वहीं सुबह 9 बजे आजाद चौक पर शहीद आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगी। और 10.30 बजे पुलिस कप्तान महेश चंद्र जैन एवं कलेक्टर आशीष सक्सेना के साथ हाथीपावा की पहाडिय़ों पर पौधारोपण करेगी। इस रोड शो के दौरान झाबुआ के समस्त समाजसेवी संगठन सुनीता चोकेन का स्वागत करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.