
थांदला। ललित जैन नवयुवक मंडल की साधारण सभा शुक्रवार की शाम को श्री वर्धमान स्थानकवासीें स्थानीय महावीर भवन पर सम्पन्न हुई। सभा का प्रारंभ नवकार महामंत्र के जाप से हुआ। सभा में नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हितेष शाहजी और पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण होने पर मंडल के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें सर्वानुमति से ललित भंसाली अध्यक्ष, चिराग घोड़ावत सचिव और चर्चिल गंग को कोषाध्यक्ष पद हेतु चुना गया। शेष पदाधिकारियों व कार्यकारिणी का गठन चयनित पदाधिकारी करंेगे। इस अवसर पर हितेश शाहजी ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस प्रसंग पर अपने प्रथम अध्यक्षीय उद्बोधन में ललित भंसाली ने कहा कि आप सभी ने मिलकर जो मुझे यह जवाबदारी सांैपी है उसका में तन, मन, धन से पूरी निष्ठा के साथ से निर्वाह करूगा। श्री भंसाली ने हितेश शाहजी के कार्यकाल की। सभा में जैन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष हेमंत श्रीश्रीमाल ने नवयुवक मंड़ल की और से हितेष शाहजी व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्रीसंघ के सचिव प्रदीप गादिया, संदीप शाहजी, अजय सेठिया, रवि लोढा, राकेश श्रीमार, नितेश शाहजी, चिराग घोड़ावत, महावीर गादिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। सभा में श्री ललित जैन नवयुवक मंड़ल के पूर्व अध्यक्ष और श्रीसंघ के सहसचिव प्रवीण पालरेचा के अलावा बडी संख्या में मंड़ल के सदस्य उपस्थित थे। सभा का संचालन हितेश शाहजी ने किया। 
Trending
- महादेव मंदिर के भक्तों द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन kiya
- शिव गंगेश्वर मंदिर प्रांगण में हुआ विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन
- नानपुर मे झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक करवाया बंद, अवैध रूप से चला रहे पैथोलाजी लैब संचालक को दी चेतावनी
- गौ हत्या के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
- सेजावाड़ा के परेश गणावा ने रचा इतिहास, राज्य स्तरीय ओलंपियाड में फहराया परचम
- कलेक्टर के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई
- राज्य स्तरीय क्वालिटी टीम ने किया सीएचसी जोबट का निरीक्षण
- बाबा क्लब के तत्वावधान में प्रथम ओपन कबड्डी प्रतियोगिता 3 जनवरी से
- जीआरपी मेघनगर की सतर्कता से दो लापता नाबालिग सुरक्षित परिजनों को सौंपे गए
- नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी का आजाद शिक्षक संगठन ने किया स्वागत
Next Post