आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा अगस्त में होगे किशौर स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. एवं जिला स्वास्थ्य समिति अलीराजपुर के सहयोग से आसरा समाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय किशौर स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के चिन्हीत गांव में किशौर किशौरी मित्र (साथिया) बनाये गये है। किशौर किशौरी मित्र का चयन गांव की आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया गया है। इस योजना के बारे में छः दिवसीय प्रशिक्षण आशा कार्यकर्ता व साथिया को दिया गया जिससे वे अपने गांव में स्वास्थ्य के प्रति जागरूता लाने का काम कर रहे है। ये साथिया अपने गावं में स्वयंसेवी के रूप में कार्य करते है, इन्हे इसके लिये कोई मानदेय नही दिया जाता है। इस कार्यक्रम में 10 से लेकर 19 वर्ष तक के किशौर व किशौरी को होने वाले शारीरिक, मानसिक, व्यावहारिक बदलाव व अन्य कोई भी जानकारी लेना हो, या परेशान हो तो वे साथिया से सही जानकारी प्राप्त कर सकते है । जिला अस्पताल में एक किशौर मित्र स्वास्थ्य क्लीनिक एवं जिले के समस्त सी.एच.सी. में एक एक किशौर मित्र स्वास्थ्य क्लीनिक स्थापित किये गये है। जिले में कुल 206 गांवो में 508 साथिया बनाये गये है, जो स्वास्थ्य के प्रति गावं में जागरूकता ला रहे है। राष्ट्रीय किशौैर स्वास्थ्य कार्यक्रम आसरा समाजिक लोक कल्याण समिति के परियोजना समन्वयक गौरव परिहार ने बताया की, वर्तमान में 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच जिले के 206 गावं में किशौर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जायेगा।
किशौर स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम को संचालित करने के लिये प्रत्येक गावं में उत्सव का माहोल तैयार किया जायेगा। किशौर किशौरीयो को एकत्र कर खेल प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्वास्थ्य परिक्षण कर स्वास्थ्य जागरूकता के संबंघ में जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम के पश्चात इन गांव के किशौर किशौरीयो को पुरूस्कृत भी किया जायेगा। संस्था के जिला समन्वयक भुपेन्द्र मंडलोई ने बताया की, किशौर स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिये हमारी संस्था के 6 परामर्शदाता व 13 मास्टर ट्रैनर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रहे है, जिससे प्रत्येक गांव में कार्यक्रम का सफल सचांलन किया जा सके व प्रत्येक किशौर व किशौैरीयो को इस कार्यक्रम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.