मप्र-गुजरात में अपराधों का पर्याय बने कुख्यात आरोपी रमेश को गुजरात क्राइम ब्रांच-मप्र की पुलिस ने घेरा डाल धरदबोचा

0

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
उदयगढ़ थाने के मध्य पहाड़ी और भरे जंगल में बसा ग्राम बड़ी जुवारी के निवासी रमेश पिता मानसिंह और उसके साथी अपराधों को निरंतर अंजाम देने का काम आ रहा था, इनके खिलाफ जिले के आम्बुआ और उदयगढ़ थाने पर विभिन्न धाराओं मेें गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। थाना प्रभारी विकास कपीश ने बताया कि आरोपी रमेश 2015 से अपनी गैंग बनाकर अपराध करता आ रहा था, जिसमें आम्बुआ थाने पर अपराध 100/17 में धारा 363,366, 376 के तहत प्रकरण दर्ज है। उदयगढ़ थाना प्रभारी त्रिलोकसिंह बैस ने बताया कि रमेश के खिलाफ अपराध 50/15 में धारा 363,366,376 सहित पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी वर्तमान में आम्बुआ थाने पर रिमांड पर। थाना प्रभारी ने बताया कि यही नही गुजरात राज्य के लिमड़ी थाने मे चार पहिया वाहन इको, टीवी, घरेलू सामान, नकदी व मशीन आदिचोरी के मामले दर्ज है व अन्य थानो पर भी अपराध दर्ज होना बताया गया है । 2015 से लगातार अपराधों को अंजाम देते हुवे पुलिस को चकमा देते आ रहा था। रमेश वर्तमान में जुवारी के घने जंगल मे अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन कर रहा था, जिस पर उदयगढ ने छापामार कार्रवाई की, उस दरमियान आरोपी ने पुलिस पर हमला भी किया था। अपराधों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने एक सशक्त टीम गठित की गई। जिसमे आम्बुआ थाना प्रभारी विकास कपीश, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार,आर मनीष, रमेश, उदयगढ थाना प्रभारी राजू मकवाना, एएसआई सियाराम राठोड़, प्रधान आरक्षक जगन्नाथ चावड़ा, आर श्याम नारायण चौरसिया, जुवानसिंह, राकेश, नरेन्द्र सहित दोनों थाने की संयुक्त टीम गठित कर उक्त आरोपी को व उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौंपा। उक्त टीम लगातार एक माह से आरोपियों की तलाश कर रही थी। मगर घना जंगल होने से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके थे। पुलिस की मुस्तैदी को देख आरोपियों ने अपना अड्डा झाबुआ जिले में बना लिया यह खबर मिलते ही टीम लगातार उनका पूछा करती रही यह जानकर आरोपी समीपस्थ गुजरात राज्य के राजकोट की और भाग गये । पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने राजकोट पुलिस अधीक्षक से व क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना दी। सूचना और मुखबिर के आधार पर गुजरात क्राइम ब्रांच पुलिस एवं अलीराजपुर जिले के आम्बुआ-उदयगढ पुलिस की टीम ने एक माह की लगातार मशक्कत से बाद आखिर शातिर आरोपी रमेश पिता मानसिंह भील निवासी बड़ी जुवारी थाना उदयगढ़ को पकडऩे में कामयाबी हासिल की। आरोपी वर्तमान में आम्बुआ थाने पर पुलिस रिमांड पर है। जिससे अन्य घटनाओं की जानकारी हासिल कर सके। पुलिस अभी रमेश के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिये निरंतर प्रयास कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.