3 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन मुख्यमंत्री को सौंपेगा ज्ञापन

0

झाबुआ। नर्सिंग छात्र संगठन भारत की जिला इकाई द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को झाबुआ के दौरे पर आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को ज्ञापन सौंपा जाएगा एवं उनसे समस्याओं के निराकरण की मांग की जाएगी। ज्ञापन संगठन के जिलाध्यक्ष नटवरसिंह डोडियार के नेतृत्व में पदाधिकारियांे एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष डोडियार ने बताया कि मां त्रिपुरा स्कूल आॅफ नर्सिंग एवं गर्वमेंट जीएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर जिला चिकित्सालय मंे कुल 140 जनरल नर्सिंग छात्र-छात्राएं अध्ययन एवं ट्रेनिंग ले रहंी है, फिर भी यहां परीक्षा केंद्र का यहां नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को परीक्षा हेतु एमवाय हाॅस्पिटल इंदौर जाना पड़ता है। जिसको लेकर पूर्व मे संगठन द्वारा एमपी नर्सिंग काउंसिल भोपाल को भी ज्ञापन के माध्यम से यहां परीक्षाा केंद्र खोले जाने की मांग की गई थी, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं होने से संगठन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से झाबुआ मंे परीक्षा खुलवाए जाने का अनुरोध करंेगे। इसके अलावा कई अन्य मांगे भी ज्ञापन के माध्यम से संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.