भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर जनपद विकासखंड के ग्राम हत्यादेली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में महिलाओं के लिए वरदान साबित होने वाली उज्ज्वला योजना के तहत 156 कनेक्शन ग्रामीण महिलाओं को निषुल्क वितरित किया गए इस अवसर पर विधायक कलसिंह भाभर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, जनपदअध्यक्ष भाजपा नेत्री सुशीला भाभर एवं कनिष्ठ खाद्यय आपूर्ति अधिकारी शवेसिंह गामड़ की उपस्थिति में उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण लाभार्थियों को किया गया उक्त आयोजन में क्षेत्रीय विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले सिर्फ बड़े लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिए गए देश की आजादी के करीब-करीब छह-सात दशक के बाद भी सिर्फ तेरह करोड़ परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचा था। वो भी सांसद और नेताओं की सिफारिश से मिलते थे। आप समझ सकते हैं कि शुरू में यह बड़े.बड़े लोगों को ही पहुंचाया गया। सामान्य व्यक्ति के घर में गैस चूल्हे की कल्पना नहीं हो सकती। मैं छोटा था तो बड़े लोग ऐसी बातें भी करते थे कि गैस चूल्हा नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे आग लग जाएगी। मैं पूछता था कि आप लोगों के घर में आग क्यों नहीं लगेगी तो जवाब नहीं मिलाता था।देश मे उज्ज्वला के तहत एलपीजी कनेक्शन बांटने का लक्ष्य आठ करोड़ किया गया भाभर ने कहा कि उज्ज्वला योजना की कामयाबी को देखते हुए बीपीएल,एपीएल, परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया है।
सुशीला भाभर ने बचपन में पढ़ी प्रेमचंद की कहानी ईदगाह पर दादी के लिए चिमटे खरीदने की बात को याद किया