रोचक हुए चुनाव, कही चौतरफा तो कही छह कोणीय संघर्ष, मतदाताओं के पहले ईश्वर की शरण

0

थांदला, हमारे प्रतिनिधिः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच व पंच प्रत्याशियों ने कही चार तो वार्डो में छह-छह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। पंचायत चुनाव दलीय आधार पर न होते हुए भी प्रत्याशियों ने अपने चहेते नेताओं के फोटो पेम्पलेट व होर्डिंग में नेताओं के फोटो लगाकर मुकाबले को और अधिक रोचक बना दिया है। इस चुनाव में बतौर प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जाने के पूर्व ईश्वर की शरण में पहुंच रहे हैं। समीपवर्ती गांव खालखंडवी के सरपंच पद के प्रत्याशी कोदर भाई निनामा अपने प्रचार अभियान की शुरुआत मलमास के समाप्ति के पूर्व बुधवार को नगर के प्राचीन इमली गणेश मंदिर में पेम्पलेट इश्वर को समर्पित कर मत्था टेक चुनाव में विजय हेतु विनती की।

निनामा ने बताया कि यह चुनाव राजनीतिक चिन्हों पर नहीं लड़ा जा रहा है, किन्तु उनके घोषणा पत्र में प्रमुख समस्याओं का भी उल्लेख किया गया है, जिन्हें प्राथमिकता सें हल करना है। उनके घोषणा पत्र में गांव में बड़ा तालाब बनाकर पलायन रोकना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस हेतु गुरुवार से अपने पंचायत क्षेत्र में डोर टू डोर अपने घोषणा पत्र को लेकर जन संपर्क करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.