और रेलवे स्टेशन के समीप खड़ी कार अचानक चली और चपेट में आने से तीन राहगीर घायल

0

 दाहोद ब्यूरो चीफ, राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद रेलवे स्टेशन के पास में स्थित पार्सल ऑफिस के सामने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी कार पार्क करने के बाद वह कार ऑटोमेटिक रिवर्स में चलने से तीन राहगीरों को अपनी चपेट में लेने के बाद कार डिवाइडर पर जाकर पान की दुकान से टकराते ही रुक गई। हालांकि सुबह के समय ट्राफिक न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी अनुसार आज सुबह के 9 बजे के करीब एक अज्ञात कार मालिक अपनी जीजे 01केएल1881 नंबर की सफेद कलर की शेवरले कार दाहोद रेलवे स्टेशन के पास पार्सल ऑफिस के सामने पार्क कर चला गया था। बाद मे यह कार रिवर्स में ऑटोमेटिक चलने लगी थी देखते ही देखते इस गाड़ी ने रफ्तार पकड़ लेने से रास्ते चलते जा रहे माणीकलाल छगनलाल कंथारिया नामक व्यक्ति तथा अन्य दो व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया था जिसके कारण माणिकलाल कंथारिया का संतुलन बिगडऩे पर वह जमीन पर गिर पड़े जिसके कारण कार के टायर के नीचे आ जाने से उनके दोनों पैर फैक्चर हो गए थे। बाद में स्थानीय लोगोंं ने उन्हे उपचार के हेतु जिला सरकारी चिकित्सालय भेज दिया गया था तथा अन्य व्यक्तियों को सामान्य चोटें आई थी। इस घटना की जानकारी गुजरात रेलवे पुलिस को मिलते ही गुजरात रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी ने कार के पास पुलिस के जवान तैनात कर दिए ताकि कार मालिक अपनी कार लेने आए तो उसके खिलाफ कार्यवाही कर सके परंतु घंटों बाद भी कार मालिक अपनी कार लेने वापस ना आने पर तरह तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.