30 मिनट की बारिश में खुली निर्माण कार्यों की पोल, जल निकासी नहीं होने से मुख्य मार्गों-कॉलोनियों में भरा पानी

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
शनिवार को सुबह और शाम के समय हुई बारिश ने किसानों के चेहरों पर रौनक लौटा दी। सुबह के समय लगभग 30 मिनट तेज बारिश हुई। इसके बाद शाम 5.30 बजे के बाद बारिश का क्रम एक बार पुन: प्रारंभ हुआ। तेज बारिश से नगर के कई हिस्सों में पानी निकासी के अभाव में पानी भर गया। मुख्य रूप से कालोनियों और मुख्य मार्ग पर डिवायडर बन जाने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिसके चलते मुख्य मार्ग पर कई स्थानों पर पानी भर जाता है, जो कि आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वहीं तहसील कार्यालय के आसपास भी जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। क्योंकि वहां नई सडक़ बनाई गई किंतु जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई, जिस कारण से तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय के आसपास भी पानी भर गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.