जिले में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर ब्लॉक स्तर पर कलेक्टर बैठक ले, दे रहे नसीहत

0

अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजन कर रहे है। अलीराजपुर, कट्ठीवाड़ा, सोंडवा में बैठक ले चुके हैं तथा आजाद नगर, उदयगढ़ व जोबट में शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग व सभी ग्राम स्तर के चौकीदारों की बैठक का आयोजन कर रहे हैं। कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा शिक्षा सत्र प्रारंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र में अलीराजपुर अव्वल हो इसके लिए जमीनी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर कलेक्टर मिश्रा ने आजाद नगर टाउन हॉल में बैठक ली और संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति को हमेशा सकारात्मक प्रयास करना चाहिए, सबसे पहले हमारी कमजोरी कहा है तब ही हम उस गलती को सुधार पाएंगे। सब से पहले हमे यह प्रण लेना होगा की हमारे बच्चों को स्कूल लेकर आना होगा जिले में 80 फीसदी बच्चे में आ चुके हैं और शेष 20 फीसदी बच्चे अभी भी शिक्षा से वंचित है जिन्हें आगे आकर शिक्षा के क्षेत्र रूचि लेनी होगी जिस तरह ओडीएफ की टीम बनाई थी इस तरह शत-प्रतिशत बच्चे स्कूल में प्रवेश के लिये हम टीम बनाकर काम करेंगे। आज जिले में नहीं सभी जगहों की हालात ऐसी है कि पहली कक्षा से लेकर पांचवी तक के बच्चों की नींव अच्छी नहीं है। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिले के सबसे पिछड़ी ब्लाक सोंङवा में हमने तीन माह मे शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छा काम कर के दिखाया है। यदि आप भी शिक्षा के क्षेत्र मे मन लगाकर काम करेंगे तो अवश्य ही यहा के बच्चों का भविष्य सुधरेगा। जब तक आप में यह भावना नहीं जाग्रत होगी, तब तक सफलता नही मिलेगी। आप ही मुझे कहेंगे जो चुनौती दी थी आज हमें स्वीकार की आप आकर हमारे बच्चों का टेस्ट ले सकते है। तब जाकर मैं कहूंगा अवश्य ही आप लोगों ने गंभीरता से लेकर बच्चों को कुछ सिखाया है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी ने कहा कि शासन ने एक अच्छी कर्मकार कल्याणकारी योजना चलाई जिसमे अब तक 3 लाख 48 हजार का पंजीयन हो चुका है जो जिले मे कुल 50 फीसदी के लगभग है, यदि जिन लोगों का पंजीयन हुआ है। ऐसे लोगों को मुसीबत के समय यह राशि मिलेगी। साथ ही त्यागी ने कहा की आने वाले विधान सभा मे हर मतदाताओं को मतदान केन्द तक पहुंचाये व 18 वर्ष तक युवाओं का नाम मतदान सूची में जुड़वाए। कलेक्टर की मंशाानुरूप प्रत्येक मंगलवार हर ग्राम पंचायत में जनसुनवाई होगी जिससे हितग्राही को छोटी-छोटी समस्या का लेकर जिला मे न आना पड़े और उनका समाधान पंचायत पर ही हो सके। साथ ही कहा की पात्र व्यक्तियों को पेंशन मिलनी चाहिये ऐसे लोगों को सरपंच-सचिव को आगे आकर लाभ देने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत एडिशनल सीईओ, जनपद सीईओ मनोज निगम, डीपीसी नवीन श्रीवास्तव, बीईओ सतीश सिंह व शिक्षक-शिक्षिकाएं, संरपच-सचिव, ग्राम सहायक, आंगनवाड़ी, सुपरवाइजर, कार्यकर्ता, सहायिका, पटवारी, चौकीदार आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.