रात में ग्रामीणों के जले चार मकान लाखो का नुकसान, अजनार ने लिया स्थल का जायजा

- Advertisement -

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ

आम्बुआ से तीन किमी दूर ग्राम पंचायत बावड़ी के एक फलिया मे अचानक लगी आग से चार मकान, चॉदी व नगदी सहित लाखो का नुकसान होने की खबर है । उदयगढ ब्लॉक कॉग्रेस के अध्यक्ष कमरू अजनार ने घटनास्थल के दौरे के बाद बताया कि बावड़ी रात को लगी आग ने गरीब आदिवासियों का आशियाना सहित समस्त समान को जलाकर खाक कर दिया । बावड़ी निवासी नारायणसिह पिता कलसिह भील के घर मे एक पेटी मे रखे ढाई लाख रुपये, साढे तीन किलो चॉदी चार बकरे ,बीज के लिये रखा अनाज सहित मकान व सामान जलकर खाक हो गया। सज्जनसिह पिता नारायणसिह भील, केसरा पिता रुपसिह भील, भंगड़ा पिता रुपसिह भील के मकान मे रखा समान, अनाज, व अन्य सामग्री सभी जल कर खाक हो गई । अजनार ने बताया कि इतना बड़ा हादसा हुआ कि इन गरीब आदिवासियों के साथ घटित हुआ । लेकिन सत्ता मे बैठे विधायक सहित किसी भी अन्य नेताओ ने इसकी सुध नही ली है । अगर यही घटना किसी अमीर के साथ घटित होती तो नेताओ सहित शासन-प्रशासन का वहा जमावड़ा लग जाता । मगर यहॉ किसी फुर्सत नही है कि दुखी अादिवासी के साथ इस दुख की घड़ी मे साथ खड़ा होकर उन्हें उचित मुआवज़ा दिला सके । हालांकि हल्का पटवारी ने घटना स्थल पर पहुचकर पंचनामा मना लिया है । अजनार ने शासन प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मॉग की । अजनार के साथ रमेश जैन बोरी, आदिवासी ने किमनसिह खण्डाला आदि उपस्थित थे ।