उल्टी दस्त के प्रकोप से क्षेत्रवासी परेशान

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
क्षेत्र में उल्टी दस्त का प्रकोप चल रहे हैं जिससे मरीजों की संख्या में लगातार प्रतिदिन इजाफा हो रहा है और इलाज के लिए मरीज गुजरात के दाहोद शहर का रुख कर रहे हैं। डॉ.श्यामलाल पंचाल का कहना है कि मरीज की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि छह हजार की आबादी वाले ग्राम है और आसपास के दस गांव भी शामल है और खरडूबड़ी में उपस्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर व इलाज के लिए पर्याप्त प्रबंधन न होने के कारण जिला मुख्यालय व दाहोद इलाज के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने से क्षेत्रवासी परेशान है। बारिश का मौसम आने वाला है और ग्राम में अभी तक कीटनाशक का छिडक़ाव तक नहीं किया गया।