महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का चंद्रशेखर आजाद नगर में 3 करोड़ 40 लाख की लागत से बने नवीन महाविद्यालय का किया उद्घाटन

0

फिरोज खान, ब्यूरो अलीराजपुर

राज्यपाल आनंदीबेन चशे आजाद को नमन करत हुए

यूं तो अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का नाम सुना और किताबों में भी पढ़ा लेकिन आज मुझे जब आजाद के नगर आने का अवसर मिला तो उनके स्मृति मंदिर जाकर पता चला की वो आजाद जिसने बहुत ही कम उम्र में देश को आजाद कराने वाला बालक कितना साहसी व वीर था। आजाद के जीवन से प्रेरणा के लिए बच्चों व युवाओं में देशप्रेम की भावना जाग्रत करने के लिए जन्मदिन व शहीद दिवस पर एक पखवाड़े के कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए । यह बात पहली बार नगर आगमन पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आजाद स्मृति मंदिर के अवलोकन के दौरान कही।

उन्होंने नगर आगमन पर सबसे पहले स्वास्थ केंद्र चंद्र शेखर आजाद नगर पहुंची जहां कुपोषित बच्चें से मिली। शिशु वार्ड का अवलोकन कर पोषण आहार की स्थिति जानी। उन्हें दिए गए सम्मान स्वरूपफलों का वितरण बच्चों को किया। बच्चों की पोषण आहार व गर्भवती महिलाओं की स्थिति एवं प्रसूति कक्ष का निरीक्षण किया। अधिक से अधिक हास्पिटल में प्रसूति के निर्देश बीएमओ को दिए ।

महामहिम राज्यपाल आंगनवाड़ी मेें बच्चों के बीच

 ग्राम बिलझर के भयडिया फलिया आंगनबाड़ी पहुंचकर बच्चों से मुलाकात कर फल बांटे आंगनबाड़ी अंतर्गत दर्ज बच्चों व कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। बच्चों की माताओं से मुलाकात कर बच्चों को नियमित भेजने की बात कही। गर्भवती महिलाओं को शासन की ओर से दी जाने वाली राशि के उपयोग हेतू महिला बाल विकास सुपरवाइजर से दी जाने सलाह व सुझाव की जानकारी ली। साथ ही जिला परियोजना अधिकारी ने कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि समय समय पर आगनवाङी का निरीक्षण करने का कहते हे । साथ ही बच्चो के स्वास्थ्य के लिए बॉयल अंडे बच्चों को दिये जाने के लिये कहा गया जिसे हम समय अनुकूल देते है। 

महामहिम राज्यपाल ने किया कालेज का उद्घाटन करते हुए

तत्पश्चात महामहिम आनंदीबेन 3 करोड़ 40 लाख की लागत से बने नवीन शासकीय महाविद्यालय भवन लोकार्पण किया । लोकार्पण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय में संचालित फैकल्टी व दर्ज बच्चों के बारे में जाना। कामर्स विषय में दर्ज संख्या कम होने पर उसे बढ़ाने व बच्चों को उसके व्यवसायिक महत्व को समझाने की बात कहीं। मंच से महाविद्यालय विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ कौशल विकास के तहत कम्प्यूटर, मोबाइल व सिलाई जैसे व्यावसायिक प्रशिक्षण अपनाने को कहा।

केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत दिए जा रहे नि:शुल्क गैस सिलेंडर एवं चूल्हे, प्रसूति पूर्व व बाद की सुविधाए वर्तमान में बिजली व्ववस्था पर भी विचार रखे। इस दौरान नगर के शासकीय विद्यालय के कक्षा 12वीं व जेईई व नीट परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले बच्चों को महामहिम ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण जोबट विधायक माधौसिंह डावर ने देते हुवे आजाद व आजाद नगर का परिचय दिया। नगर का नाम संस्कृति विभाग के पटल पर दर्ज करने व आजाद के नाम पर आजाद पार्क बनाने के लिए अनुशंसा की मांग की।

महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन का स्वागत फलों की टोकनी प्रदान कर विधायक माधौसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर, भाजपा जिला महामंत्री अजय जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कला भूरिया, मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, जनपद अध्यक्ष कमना मावी, महाविद्यालय प्राचार्य एसएस डोडवे ने किया। संचालन निलेश शाह व आभार नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने माना।

निर्धारित समय से लगभग ढेड़ घंटा लेट पहुंची महामहिम-

कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा व पुलिस अधीक्षक विपुल, एसडीएम राजेश मेहता, विधायक माधौसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल अपने दल-बल के साथ प्राप्त 9.15 पर हेलीपेड पहुंचे। लेकिन 10.40 बजे पर महामहिम का हेलीकॉप्टर झोतराड़ा हेलीपेड पर लैडिंग किया, जहां विधायक डावर ने सभी के परिचय करवाया। कलेक्टर व एसपी ने अगवानी की यहां से सीधे महामहिम आजाद नगर पहुंची व निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लिया। आजाद नगर के झोतराङा हेलीकोप्टर  से अलिराजपुर के लिये 1 बजे रवाना हुये
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.