तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाली महिलाओं को साडिय़ा, टॉर्च, बॉटल,लाड़ली लक्ष्मी योजना के चेक किए वितरित

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थान्दला
मुख्यमंत्री की योजनाओ को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य प्रत्येक नगर एवं ग्रामीण अंचलों में भी हो रहा है। मुख्यमंत्री ने जो योजनाए प्रारंभ की है उन समस्त योजनाओं का लाभ जनता को सही तरह से प्राप्त हो सके एवं इन्हे समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिल सके इस हेतु हरदा से सीधा प्रसारण किया था जो की एलईडी के माध्यम से नगर एवं ग्रामीणों पहुंचाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसी भी असहाय एवं गरीब व्यक्ति का गरीब न कहलाना है इस भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य यही कि हर व्यक्ति अपने आप में स्वयं इतना सक्षम हो जाए जिससे उसे किसी प्रकार की परेशानिया न आए एवं खुशहाल जीवन जी सके। मुख्यमंत्री के इस सीधे प्रसारण के बाद अपने स्तर पर थान्दला नगर में मंचासीन जनप्रमिनिधीयो एवं अधिकारीयो द्वारा असंगठित श्रमिक कल्याण मंडल योजना अंतर्गत आने वाली समस्त योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, जिसमें तेंदुपत्ता संग्रहण करने वाली महिलाओं को साडिय़ा, टॉर्च, पानी की बॉटल एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत चेक, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को राशन कार्ड, आवास योजना स्वीकृती प्रमाण पत्र एवं साथ ही अन्य योजनाओ का लाभ भी प्रदाय किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय विधायक कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पिछडा वर्ग प्रदेष मंत्री संगीता विश्वास सोनी, युवा मोर्चा महामंत्री संजय भाभर, पार्षद रोहित बैरागी, समर्थ उपाध्याय, लीला भाभर, पीटर बबेरिया, अजजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लखन भगोरा, जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया, खवासा मंडल अध्यक्ष रमेश बारिया, सरपंच मुन्ना मईडा चेनपुरी, तोलसिंह गणावा, खुशाल सिंगाड, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवं समाजसेवी अनिल भंसाली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीना झा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं बीआरसी दिलीप जोशी, फोरेस्ट विभाग एवं अन्य समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे ।