आबकारी विभाग ने दस दिनों तक चलाया नशामुक्ति का संदेश, चेकिंग में ताड़ी-महुआ किया नष्ट

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
आबकारी विभाग ने जिला अधिकारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में 1 से 10 जून तक नशामुक्ति संदेश अभियान के तहत विभिन्न शराब की दुकान की जगह के साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब से होने वाले दुष्परिणामो के बारे समझाइश दी तथा होडिंग्स भी लगाये गये।

वाहन चेंकिंग की-
इसी अभियान के दौरान अंचल पर रात्रि गश्त में वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई। ग्रामीण अंचल में टीम द्वारा ताड़ी और महुआ आदि नष्ट भी की गई। अभियान में पेटलवाद, जूनापानी, सारंगी, करवड़, रायपुरिया, करडावद आदि स्थानों पर दबिश देकर 25 हजार की शराब जब्त कर 30 प्रकरण बनाये।

टीम में रहे ये शामिल
आबकारी विभाग के एसडीओ राजेश मंडलोई, कपिल मांगोदिया, अलकेश सोलंकी, जयश्री वमा, प्रकाश भाबर, ईश्वरलाल आदि टीम ने लाइसेंसी दुकाने पर हिदायत दी है कि छोटे बच्चों को शराब न दे तथा दुकान पर रेट लिस्ट और होडिंग्स लगाए नही तो होगी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.