पुलिस लाइन में “विवेकानंद अध्ययन केंद्र” किया प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ, विजिटर रजिस्टर में लिखा ‘एसपी नवाचार कर समाज और पुलिसिंग के लिए कर रहे शानदार काम’

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
जिला पुलिस लाइन परिसर झाबुआ में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित ऑनलाइन होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की विशेष सुविधा के लिए स्थापित नवीन विवेकानंद अध्ययन केंद्र का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने किया। शुभारंभ अवसर पर प्रभारी मंत्री सारंग ने अध्ययन केंद्र के मुख्य रजिस्टर पर शुभकामना लिखकर बधाई दी।
प्रभारी मंत्री ने रजिस्टर में लिखा कि ‘‘विवेकानंद अध्ययन केंद्र एक बहुत सार्थक नवाचार है। एसपी महेशचंद जैन लगातार नवाचार के माध्यम से समाज और पुलिस को तो करीब लाने का काम कर ही रहे हैं बल्कि ऐसे प्रकरणों के माध्यम से पुलिस में भी कैपिसिटी ब्लिडिंग का शानदार प्रयास कर रहे हैं। ये अध्ययन केंद्र निश्चित रूप से परिणाममूलक तो होगी ही, साथ ही पुलिस महकमे में पढऩे-लिखने एवं नई तकनीक से जुडऩे का सार्थक प्रयास साबित होगा। बहुत बधाई।’’
पुलिस लाइन स्थित विवेकानंद अध्ययन केंद्र जिले का एकमात्र नि:शुल्क ऑनलाइन अध्ययन केंद्र है जहां पर 10 अत्याधुनिक कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा के उपलब्ध है। इसके लिए इंटरनेट हेतु स्पीडर कंपनी की हाईस्पीड डिस्क लगाई गई है। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता दर्पण, प्रतियोगिता निर्देशिका, घटनाचक्र, समसामयिक, करंट अफेयर्स आदि पुस्तिकाएं एवं राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर के समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया, फ्री प्रेस, पत्रिका, राज एक्सप्रेस, रोजगार निर्माण आदि उपलब्ध रहेंगे। विवेकानंद अध्ययन केंद्र ऑनलाइन एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सभी के लिए उपलब्ध है। अध्ययन केंद्र में केवल बालिकाओं व महिलाओं के लिए अलग समय आरक्षित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.