हरीश राठौड़, पेटलावद
– पेटलावद में प्रभारी मंत्री का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे प्रभारी मंत्री आये हर आवदेन पर संवाद करते हुए तत्काल निराकरण कर रहे है। जिससे आये हुए सभी लोगो मे काफी हर्ष है। प्रभारी मंत्री के संवाद में बड़ी संख्या में पीड़ित उपस्थित है जो बारी बारी से अपनी समस्याओं का निराकरण करवा रहे है। जनसंवाद के दौरान जनसंवाद के दौरान प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग के सामने नगर की कई महिलाओं के द्वारा नगर में खुलेआम बिक रहे मटन व मछली मार्केट को स्थानांतरित करते हुए नगर परिषद द्वारा दुकानों में लगाए जाने का निवेदन किया, जिस पर से प्रभारी मंत्री के द्वारा नगर परिषद को तत्काल निर्देशित करते हुए 8 दिन के अंदर नगर के मछली मार्केट वह मीट मार्केट को दुकानों में स्थापित करें। वही राजस्व विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए SDM हर्षल पंचोली को पेटलावद के प्रभारी तहसीलदार धनजी गरवाल को हटाने का निर्देश दिया। वही पटवारी हल्का नंबर दो राकेश डामेचा को भी अपने हल्के से हटाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने जनसंवाद के दौरान दी। तो नगर परिषद उपाध्यक्ष माया सतोगीया के साथ पार्षदों ने नगर की नल जल योजना के लिए चोर बोराली डेम में माही का पानी डालकर जलसंकट के स्थाई समाधान करने का आग्रह किया। जिस पर मंत्रीजी ने तत्काल स्वीकृति दी। इस मोके पर ब्लास्ट पीड़ितों, मोरो के सरंक्षण, पम्पावती के शुद्धिकरण के अलावा ग्रामीण इलाके के आमजन भी अपनी समस्याएं लेकर पहुचे जिस पर मंत्रीजी ने तत्काल निराकरण के निर्देश दिये। इस मौके पर विधायक सुश्री निर्मला भूरिया के अलावा जिले के आला अधिकारी मौजूद थे।