अलीराजपुर लाइव के लिऐ कठिवाडा से गोपाल राठौड की “Exclusive” रिपोर्ट ।
बारिश के दौर मे कठिठवाडा के जंगलो में सागवान की कटाई शुरु हो जाती है बीती रात भी आजादनगर – कठिठवाडा घाट सेक्शन में अज्ञात लकडी तस्करों ने दो सागवान के पेड काट डाले ओर लकडीया लेकर फरार हो गये । आलम यह है कि वन विभाग के स्थानीय अमले को अभी तक इसकी जानकारी नही है ओर ना ही पंचनामा बनाने कोई भी वन विभाग का जिम्मेदार पेड कटाई स्थल पहुंचा है इस सबंध में अलीराजपुर लाइव ने जब इलाके के रेंजर बी एस पदम से बात की तो उनका कहना है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नही है ओर वह बाहर है । इसके संबध मे डीएफओ आर एस सिकरवार का कहना है कि आपके द्वारा इसके कटाई के बारे मे अवगत करवाया गया है मैने रेंजर कोई मौके पर जाकर वैधानिक कारवाई करने के आदेश दिये है ।