प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 140 परिवारों को गैस किट वितरित

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत साड़ जनपद पंचायत तहसील रामा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 140 परिवारों को योजना का लाभ दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया, अध्यक्षता सुरती परमार, विशेष अतिथि एमएल टांक, वरिष्ठ अभिभाषक उत्तम जैन, विधायक प्रतिनिधि मदन भूरा, खेड़ा सरपंच, मेसु मैडा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खेड़ा की अध्यक्ष खिमली मैडा, मोहनकोट गैस एजेंसी संचालक देवीसिंह सोलंकी, विक्रेता प्रेम सिंह वसुनिया, नीरज पालीवाल, सुमित आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सीईओ रामा द्वारा बताया कि सभी को आगे आकर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक भूरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा अनेकों अनेक योजना गरीब जनता के लिये चलाई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख व कष्ट झेल कर परिवार को भोजन बनाकर देने वाली माता व बहनों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना चलाई हैं। परम्परागत ईंधन लकड़ी, कंडे आदि से चूल्हे पर खाना बनाते समय होने वाले धुंआ से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया। संचालन एसएस गामड़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग झाबुआ द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.