कलेक्टर के आदेश से अनुभाग स्तर पर हुई जनसुनवाई में समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्रामीणों को जनसुनवाई हेतु झाबुआ न जाना पड़े, इसी उद्देश्य से अनुभाग स्तर पेटलावद जनपद सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी हर्षल पंचोली द्वारा जनसुनवाई की गई जिसमें 22 विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। ग्रामीणजन भी उपस्थित होकर 6 आवेदन सौंपे, जिसमें एक जनपद पंचायत, एक विधुत विभाग, 2 पीएचइ, 2 तहसील, जिसमे पेयजल, बीपीएल तथा 1 आवेदन शंकर मंदिर भूमि के संबंध में थे जो संबंधित विभाग की ओर तत्काल निराकरण कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद पंचायत द्वारा योजनाओं का पॉवर प्रजेंटेशन किया गया समस्त विभागों को भी निर्देश दिए गए कि वह भी आगामी मंगलवार को जनसुनवाई में योजनाओं का प्रजेंटेशन तैयार कर प्रस्तुत करे। जनसुनवाई प्रति मंगलवार को नियत समय 11 से 1 बजे तक होगी कोई भी विभाग प्रमुख उक्त अवधि में बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अगले मंगलवार से ऑनलाइन प्रविष्टि की जाएगी। इसके उपरांत समस्त विभागों की समीक्षा भी की जाएगी, जिसमे समस्त विभाग पूरी तैयारी से आए जिसमे विभाग के प्रमुखों को भी निर्देश दिए एवं जिसका आगामी मंगलवार को पूर्ण तैयारी से आए। समस्त ग्राम पंचायतें ग्रामो में डूंडी पिटवाकर ग्रामीणों को जनसुनवाई अनुभाग स्तर पर प्रति मंगलवार की सूचना दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.