पिता ने एकलौते पुत्र को बचाने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार, दुर्घटना में थी हुई हेड इंज्यूरी परिवार सकते में

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
झाबुआ। खरडूबडी निवासी रहने वाले प्रेमसिंह ललवा परमार जो 12 नवम्बर को वह अपनी भानजी की सगाई में कतवारा गुजरात गया था। बाइक से अपने पत्नी के साथ वापस लौटते समय पिटोल में मोद नदी के समीप मोबाइल रिंग बजी और बाइक सवार ने मोबाइल रिसीव ने किया वैसे ही बाइक डिवाइडर से टकरा गई और इसके बाद डायल-100 की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचा, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रेमसिंह को दाहोद रेफर किया गया। इसके बाद दाहोद के निजी चिकित्सालय में सिर का ऑपरेशन हुआ और इलाज के दौरान तीन लाख रुपए खर्च हो गए। और अहमदाबाद के निजी चिकित्सालय में प्रेमसिंह का सिर का ऑपरेशन दूसरी बार हुआ और वहां भी करीब चार लाख रुपए अभी तक खर्च हो चुके हैं। युवक प्रेमसिंह का इलाज करवाकर इसका परिवार लाखों रुपए खर्च कर चुका है तथा अभी कर्जे में है। वहीं युवक को बचाने के लिए इसके पिता ललवा परमार कहते हैं कि यह मेरा एक लडक़ा है जो मिस्त्री का कार्य करता है और मेरा इसी की कमाई से चलता है लेकिन एक दुर्घटना ने मेरा सब कुछ छीन लिया है। दुर्घटना में घायल पुत्र को इलाज के दौरान उन्होंने अपनी जमीन भी बेच दी है और अब उनका पुत्र प्रेमसिंह जब बिस्तर से उठा तो पगालपन की हरकत कर रहा है। मेरे पुत्र के दो बच्चे हैं जिनमें एक लडक़ा-एक लडक़ी। पुत्र के इलाज के लिए अब मेरा पास कुछ नहीं है। ग्रामीण ललवा परमार ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि वे उसके पुत्र को इलाज के लिए आर्थिक सहायता राशि जारी करे ताकि उनके पुत्र पागलपन की हरकते कर रहा है उसे बचाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.