लुटेरों ने व्यापारी से मारपीट कर लूटे, बाइक नकदी, क्षेत्र में फैली दहशत

0

अलीराजपुर live के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी@राज की रिपोर्ट

अलीराजपुर जिले के नानपुर-खट्टाली मार्ग पर व्यापारी कमलेश परवाल निवासी बड़ी खट्टाली को ग्राम वेगड़ी में अज्ञात लुटेरों ने रोककर मारपीट करते हुए लूट लिया। बताया जाता है कि व्यापारी से 20 -30 हजार नगदी सहित सोने की चेन व अंगूठी के साथ साथ बाइक भी लेकर लुटेरे मौके से फरार हो गए। व्यापारी के साथ मारपीट ज्यादा हुई थी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें लगी थी और वे लहूलुहान हो गए थे। कुछ देर बाद उन्होंने वहां से गुजर रहे एक राहगीर को रोककर अपने गांव खट्टाली फोन लगाकर परिचितों को सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्राम खट्टाली के दिलीप सेठ परवाल, मुकेश सरपंच, जयेश मालाणी, वैभव परवाल माधव लड्ढा सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में घायल कमलेश परवाल को लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। जिला अस्पताल पहुचते ही ड्यूरी पर तैनात डॉ पटेल ने तत्काल रात लगभग 1:20 बजे इलाज शुरू कर दिया।
जर्जर पड़ा है जोबट-नानपुर मार्ग, आए दिन होते है हादसे
खट्टाली के व्यापारियों ने बताया कि जोबट से खट्टाली होते हुए नानपुर तक का पुरा मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। यह मार्ग जोबट ओर खट्टाली दोनो गांव को खंडवा बड़ोदरा हाइवे से जोड़ता है। किन्तु जर्जर स्थिति के चलते यहां पर आवागमन काफी डरावना और परेशानियों से भरा हुआ रहता है। पिछले लंबे समय से खट्टाली वासी जोबट से नानपुर खास कर खट्टली से नानपुर दोनों ही मार्गों के निर्माण को लेकर बार-बार मांगे करते हुए नजर आ रहे हैं किंतु उनकी मांगे कहीं से भी पूरी नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष मदन लड्ढा ने भी हाल ही में 3 मई को अलीराजपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खट्टाली नानपुर मार्ग के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा है। रहवासियों का कहना है कि यदि यह मार्ग बने होते तो किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हो पाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.