देखिए exclusive वीडियो ; कैसै खुन से लथपथ मरीज को इलाज देने के बजाय यह डाक्टर ओर उसका कम॔चारी आपस मे भिड रहे है
अलीराजपुर Live के लिए नानपुर से जितेन्द्र वाणी की EXCLUSIVE रिपोर्ट
कहते है डाक्टर भगवान होता है क्योकि वह मरीज की जिंदगी बचाता है लेकिन अलीराजपुर जिले की बडी पंचायत नानपुर में तो अक्सर अंधेरा होने के बाद डाक्टर ओर स्टाफ दोनों ही अलग ही मस्ती में झुमते नजर आते है बुधवार देर शाम को अलीराजपुर जिले के नानपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मे यही नजारा देखने को मिला जब एक हादसे मे घायल तीन लोगों को उपचार के लिए जब नानपुर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया गया तो आलम यह था कि ना तो डाक्टर आर एस मंडलोई सहज थे ओर ना ही कंपाउंडर गुलाबसिंह । ओर आपस मे एक दूसरे से झगडते रहे ओर खुन से लथ-पथ मरीज जमीन पर पडा रहा .. मरीजों के सदैव लगातार फरियाद करते रहे कि आपस मे लडने की बजाय मरीज को बचाओ लेकिन डाक्टर ओर कंपाउंडर पर कोई असर नहीं हुआ । अंततः एक नस॔ आई ओर उसने लोगों को समझाया तब निजी गाडी कर दो घंटे बाद मरीजों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया । मरीज के परिजन कदमसिंह कदवाल ; जितेन्द्र ; राजू ओर लीलाबाई ने बताया कि ऐसे डाक्टरों से तो भगवान ही बचाऐ ।