अवैध शराब के गढ़ में तब्दील हुआ अंचल, सार्वजनिक स्थलों पर मदहोश होकर पड़े रहते हैं शराबी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
शराब के जगह-जगह अवैध व्यवसाय को लेकर जिम्मेदार विभाग आंखे मूंदे बैठे हैं। नानपुर कस्बे समेत क्षेत्र में अवैध शराब व्यवसायियों का गढ़ कहा जाए तो कोई अतिश्यिोक्ति नहीं होगी। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी झोपड़ों-टापरों में भी अवैध शराब-बियर खुलेआम खपाई जा रही है। आसानी से शराब मिल जाने के चलते ग्रामीण इसका जमकर सेवन कर रहे हैं और नतीजा यह है कि नानपुर व आसपास के क्षेत्रों में दुर्घटनाओं में मौतों के आंकड़े में इजाफा होता जा रहा है। इसकी बानगी नानपुर में दिखाई दी जब गांधी तिराहे पर एक व्यक्ति अपने बच्चों व पत्नी के साथ कहीं जा रहा था कि और वह बस स्टैंड पर सामान लेने का बहाना बनाकर परिवार को छोडक़र गया और शराब के नशे में धुत्त होकर बेहोश हो गया। जब काफी देर बीतने के बाद व्यक्ति अपने परिवार के पास नहीं पहुंचा तो पत्नी व बच्चे ढूंढते पहुंचे तो उसे इस हालत में देख चौंक गए। व्यक्ति के जेब में आईबी की बॉटल रखी। यह देख बच्चे वहीं रोने लगे और शराब की पत्नी बेहद शर्मिंदगी महसूस कर रही थी। ऐसे नजारे नगर समेत क्षेत्रों के आसपास रोड पर दिखाई देते हैं जहां शराब धुत्त होकर लावारिस पड़े रहते हैं और जब होश आता है उठकर घर को रवाना होते हैं। लेकिन न जाने क्यों इन सबको रोकने के लिए जिम्मेदार आबकारी और पुलिस को यह सब कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। अब क्षेत्र की महिलाओं एकजुट होकर पुलिस व आबकारी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.