एक्सप्रेस ट्रेन मे पानी ना होने से नाराज यात्रियों ने चैन कुलिंग कर 30 मिनट तक रोकी मेघनगर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन ; किया जोरदार हंगामा

0

झाबुआ लाइव के लिए मुकेश परमार की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

रेल्वे अपने यात्रियों से हर तरह से रुपया वसुलने में तो आगे होता है लेकिन बात जब सुविधा देने की आती है तो पीछे हटता दिखाई देता है रेल्वे की इसी गडबडी को आज सुबह 9.45 बजे झाबुआ जिले के मेघनगर रेल्वे स्टेशन पर एक्सपोज किया जम्मूतवी एक्सप्रेस के यात्रियों ने । दरअसल मेघनगर में जम्मूतवी एक्सप्रेस का स्टापेज 2 मिनट है लेकिन यात्रियों ने चैन कुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया ओर करीब 25 से 30 मिनट तक हंगामा किया । इस दोरान टीटी ओर आरपीएफ के पुलिस कर्मीयों को महिला यात्रियों ने खरी खरी सुनाई । दरअसल यात्रियों मे इस बात को लेकर नाराजगी थी कि जम्मूतवी ट्रेन बिना पानी के चल रही है जबकि सुबह का समय है शोचालय के लिए पानी तक नहीं है जबकि यात्री लगातार नागदा ओर रतलाम जंक्शन पर ट्रेन का पहुंचने के पहले से ही ट्रेन मे पानी ना होने ओर इन जंक्शन मे पानी रिफलिंग की मांग कर रहे थे लेकिन रेल्वे के ट्रेन मे चल रहे जिम्मेदार यात्रियों की मांग को अनसुना कर रहे थे लेकिन जब रतलाम निकल गया तब यात्रियों का धैर्य टुट पडा ओर उन्होंने चैन कुलिंग कर हंगामा कर दिया । हंगामें के दोरान रेलवे यात्री बैकफुट पर नजर आये ओर आश्वासन देते रहे कि अगले स्टेशन पर जहां पानी की सुविधा होगी वहां पानी रिफलिंग करवाया जायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.