उज्जवला योजना में सैकड़ों परिवार को वितरित किए गैस कनेक्शन

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना लागू कर गरीब माता-बहनों को धुएं व असमायिक मौत से मुक्ति दी है, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। शासन का कर्तव्य होता है कि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की पीड़ा को हरना ही एकात्मता मानववाद के सपनों के साथ पंडितजी के अंत्योदय को साकार कर रहा है। उक्त बात क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर ने स्थानीय मांगलिक भवन में आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्जवला दिवस के अंतर्गत गैस चूल्हा वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश और भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है उक्त योजना से जंगल भी बचेंगे व पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लेखिका डॉ.सीमा शाहजी ने कहा कि आबादी बढऩे से जंगल नष्ट हुए हैं लगातार लकड़ी के चूल्हे के प्रयोग से कार्बन डाई ऑक्साइड मानव शरीर में पहुंचकर हमें मौत के मुंह में धकेल रही है, उज्जवला योजना वरदान साबित होगी जिससे परिवार, गांव व देश सशक्त होगा। कार्यक्रम को विशेष अतिथि के तौर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने गैस योजना सुरक्षा की जानकारी के साथ असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की बात कही। इस अवसर पर पार्षद पीटर बबेरिया, रोहित बैरागी, राकेश सोनी बतौर अतिथि के रूप में मंचासीन थे। स्वागत भाषण आकांक्षा इंडेन के संचालक कपिल पाठक ने दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने किया। आयोजित कार्यक्रम में चैनपुरी सरपंच मुन्ना मेड़ा, परवलिया सरपंच खुशाल भाई, रवि दुबे, रितेश गुप्ता, विजेंद्र कटारा, हितेश राणा, किशोर कटारा, राहुल, सोभान समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। अतिथियों ने 100 से अधिक गैस किट उज्जवला दिवस पर नि:शुल्क वितरित किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.