मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट
मदरानी पानी की टंकी बने आज 4 साल हो गए है पानी की टंकी जरूर है लेकिन पानी नहीं मदरानी के लोग हो रहे है पानी से वंछित जब पानी की टंकी बन रही थी तभी मदरानी के लोगो में बड़े ही उत्सुक ख़ुशी में नजर आ रहे थे पर अब नहीं आज मदरानी के लोगो को दूर दूर से पानी लाना पड़ता है अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है जिससे मदरानी के लोगो में आक्रोश नजर आ रहा है ।ठेकेदार द्वारा बड़ा ही घटिया काम किया गया जगह जगह पाइप लाइन लीकेज है एवम् फूटे हुए है ।नाली निर्माण कार्य चल रहा है ग्राम पंचायत द्वरा च्भ्म् विभाग को पाइप लाइन दुरस्त करने का कहा गया था जिस और विभाग वालो ने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण अब मदरानी में टंकी की पाइप लाइने अस्त व्यस्त नजर आ रही है जिस पर कोई भी विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।इस बारे में हमने जानकारी देना चाही लेकिन हमारा फोन काट दिया गया दोबारा फोन किया तो उन्होंने हमारा फोन नहीं उठाया।