स्कूल का टाइम 7 बजे लेकिन हठधर्मी प्राचार्य स्कूल व रेलवे के नियम तोडक़र पहुंच रहे 9.30 बजे

0
: 15 बैग हाथ में लेकर जैसे-तैसे मेघनगर रेलवे स्टेशन पर चढ़ जाते हैं प्राचार्य दर्शनसिंह डावर

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर विकासखंड के ग्राम शासकीय बालक हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य और संकुल प्राचार्य दर्शन सिंह डावर अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे हैं। उनका बुधवार को मीडियाकर्मी के साथ बदसूलुकी के बाद अपनी अकड़बाजी में ही है। गुरुवार सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर उनके मोबाइल पर चर्चा हुई तो उन्होंने अप डाउन की बात से इंकार करते हुए मेघनगर रहने की बात कही किन्तु जब उनसे मेघनगर में किस जगह रह रहे है तो साहब कुछ बोल न पाए और गोलमोल जवाब देते रहे। साहब की अप डाउन वाली बात आज मय सबूत के उनकी तस्वीरे कैमरे में कैद की यह साहब फिरोजपुर जनता एक्सपेस से मेघनगर प्लेटफार्म पर 9 बजे करीब उतरे और खास बात यह रही की यह ट्रेन 2 घंटे करीब लेट थी। वरना साहब तो मेमू और जम्मूतवी का सफर करना ही पसंद करते है और तो और यह साहब मध्यप्रदेश शासन के नियम को नही मानते साथ भी भारत सरकार के कानून का उल्लंघन करने से बाज नही आते। आए दिन पढ़े लिखे साहब शॉर्ट कर्ट अपनाते हुए पटरी क्रॉस करते हुए अपने कानून और अपना नियम चलाते है और तो और यह साहब स्कूल में तो देर से पहुंचते है और साथ अपने स्वार्थ के लिए अपने कर्मचारी चपरासी को रंभापुर से बाइक लेकर साहब को लेने मेघनगर स्टेशन लेने आने की ड्यूटी लगा रखी है। मतलब तनख्वाह तो सरकार देती है लेकिन साहब का काम करना चपरासी की मजबूरी है साहब को लाने ले जाने में जो पेट्रोल जलता है वह पैसा कहा से आ रहा है वह तो साहब ही जाने। गौरतलब है कि प्राचार्य खुद स्कूल के नियमों को तोड़ रहे हैं। साथ ही रेलवे के नियमों का भी खुला उल्लंघन करते नजर आए। प्राचार्य डावर फुटब्रिज का उपयोग न करते हुए खुल्लमखुला रेलवे नियमों का उल्लंघन पटरिया कर करते रहे। गौरतलब है कि संकुल प्राचार्य शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल के संकुल प्राचार्य आवेश में आ गये और हमारे सवांददाता को मामला दर्ज करवाने की धमकी दे डाली थी। इसके बाद द्वारा संकुल प्राचार्य के लिए और पुख्ता सबूत जुटाए इस मामले में पता चला की संकुल प्राचार्य प्रतिदिन रतलाम से अप डाउन करते है इतना ही नही साहब कभी मेमू तो कभी जम्मूतवी से आते है और कुछ समय की नौकरी कर रतलाम की और रवाना हो जाते है आज  द्वारा संकुल प्राचार्य की कुछ तस्वीरे कैमरे में कैद की इन तस्वीरों को मेघनगर रेलवे स्टेशन पर कैद किया और जैसे ही ट्रेन से उतरे और 9 बजकर 10 मिनिट पर पटरी क्रास करते हुवे साहब के फोटो केमरे में कैद कर लिए इतना ही नहीं स्कूल चपरासी अपनी बाइक क्रमांक एमपी 45, 2026 हीरो हौंडा लेकर साहब का इंतजार करते नजर आए। अब सवाल यह उठता है की संकुल प्रभारी गलती पर गलती किये जा रहे और जिम्मेदार अधिकारी आंखे बंद कर क्यों कुम्भकरणी नीद में सोये हुए है। जब इस संबंध में बीईओ बी शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वे अभी गाड़ी चला रहेे हैं बात में बात करते हैं।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.