14 अप्रैल से 5 मई तक चलेगी ग्राम स्वराज योजना, 3 लाख 48 हजार असंगठित कर्मकार श्रमिकों का हुआ पंजीयन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की यह खास रिपोर्ट-
जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान ने ग्राम पंचायत बरझर प्रांगण मे कहा कि हमारा असंगठित कर्मकार श्रमिक पंजीयन आज शिविर में दर्ज हो गया है। अब हम को अपने पंचायत में जाकर अपने फलिये मोहल्ले में बताना है कि अंसगठित कर्मकार पंजीयन के बारे में एक इंसानियत के नाते उस परिवार को बता दे ताकि सरकार की योजना का लाभ वो भी ले सके। महिलाओं के लिये सरकार ने बहुत योजनाएं बना रखी है परन्तु उन योजनाओं के बारे में आपको पता नहीं हो तो आप लोग सरपंच-सचिव से संपर्क में रहकर योजना का भी लाभ ले। साथ ही आवास योजना जिन लोगों का आये है वह लोग बना ले ताकी पीछे क्रम मे रहने वालों का भी नंबर आ सके। घर के काम छोडक़र सरकारी योजना का लाभ लेना चाहिए। साथ ही अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे। स्कूल में भोजना, साइकिल, लेपटॉप तक दे रहे है। योजनाएं लाने के लिये विधायक भी हर सम्भव प्रयास करते रहते है।
प्रदेश मे पहले पायदान पर आजाद नगर जिले में पहला स्थान बनना चाहिए : विधायक
विधायक माधौसिंह डावर ने कहा कि अलीराजपुर जिले में असंगठित कर्मकार पंजीयन 3 लाख 48 हजार का पंजीयन हो गया है और जिले की हर ब्लाक की पंचायतों में पहुंचकर शिविर लगाकर अलीलराजपुर से जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित होकर शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए आप के बीच पहुंचे है। आप असंगठित कर्मकार योजना का लाभ ले इस योजना में महिला के पेट में बच्चे से लेकर बच्चा जन्म ले तब तक योजना में पैसे मिलते हैं। इस योजना में सामान्य मृत्यु पर 2 लाख व दुर्घटना में 4 लाख का लाभ मिलेगा। जिले में पंजीयन के मामले मे प्रदेश मे जिला पहले स्थान पर व जिले में आजाद नगर पहले नंबर आना चाहिए। विधायक डावर ने कहा कि 14 सालों से मप्र में सकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री हरसंभव प्रयास कर रहे है। सन् 2003 से पहले बिजली, पानी, सडक़ कुछ नहीं था आज देखे मुख्यमंत्री ने खेती को लाभ का धंधा बना दिया है, सबसे पहले मुख्यमंत्री ने सोसाइटी से ब्याज खत्म कर दिया। सरकार 2 लाख रुपए कुएं खोदने के लिए दे रही है। आज बिजली होने के चलते आज हमारे खेत हरे भरे रहते है। प्रदेश में अच्छी फसल पकने के चलते आज मुख्यमंत्री को अवॉर्ड मिला। ये सब किसानों की मेहनत व योजनाओं के लाभ के चलते हम यह मुकाम पर पहुंचे है।
योजनाएं तब सफल होगी जब आपकी भागीदारी होगी-
जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी ने अंसगठित कर्मकार शिविर में आए छह ग्राम पंचायतों के हितग्राहयों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की अंसगठित योजना में कक्षा पहली से पीएचडी तक पढ़ाई, स्वरोजगार योजना के लिए ऋण दिया जाएगा, निर्धारित सीमा के बिजली बिल, साइकल व औजार खरीदने के लिए पांच हजार रुपए का अनुदान सरकार देगी। आप लोग ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों का पंजीयन करवाए। एक भी परिवार इस पंजीयन से वंचित न रहे। सीईओ त्यागी ने कहा कि 3 मई को मुख्यमंत्री का जिला अलीराजपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 1500 जोड़े के सामूहिक विवाह का लक्ष्य है। ऐसे सभी जोड़े ऑनलाइन पंजीयन करवा ले ताकि प्रदेश के मुखिया की उपस्थिति में आपका विवाह संपन्न हो सके। ऐसे अवसर रोज-रोज नहीं आते हमें अवसरों का लाभ लेना चाहिए, जो योजनाएं है आगे आकर लाभ लेना चाहिए। आगे सीईओ त्यागी ने कहा की सरकार आपके लिए तत्पर है और आपको भी तत्पर रहना होगा। योजनाएं तब सफल होगी जब आपकी भागेदारी होगी। जन भागीदारी के बिना शासकीय कर्मचारी योजनाओं को सफल नही बना सकते वो आपके लिए प्रयास करते रहे। आप को भी पहल करनी होगी। सरकार आपके साथ खड़ी है। 14 अप्रैल से ग्राम स्वराज के तहत 5 मई तक चलेगा जिसमें योजनाओं की जानकारी दी जाएगी जिसका सभी लाभ ले। नगर पंचायत अध्यक्ष आजाद नगर निमला डावर ने कहा कि आज असंगठित पंजीयन के लिए आए हैं आप लोग पंजीयन करवाए। मुख्यमंत्री ने आपके लिये अच्छी योजना लाये हे आप उसका लाभ ले। जनपद सीईओ मनोज निगम ने भी शासन की चल रही योजनाओं की जानकारी दी। संचालन महेंद्र गुप्ता व आभार उपसरपंच हिमसिंह बारिया ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कला भूरिया, जनपद सीईओ मनोज निगम,जनपद अध्यक्ष कमलाबाई, संरपच वीरसिंह, सरपंच सविता, हरीश भाबर, उप सरपंच हिमसिंग बारिया, चंदूलाल जायसवाल जनपद पंचायत के कर्मचारी अधिकारी व हितग्राही मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.