मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 121 जोड़ों ने लिए सात फेरों के गवाह बने हजारों

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर के देवीगढ़ ग्राम में हमारे समाज में गरीबी के अभिशाप के कारण गरीब घर की बेटियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसी बेटियों के गरीब मां-बाप जहां एक तरफ अपनी बेटी की शादी के लिए धन नहीं इक_ा कर पाते है वहीं समाज में दहेजरूपी बुराई के कारण इन बेटियों को और भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही मुसीबतों का सामना कर रहे परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को शुरू किया है जिसमे गरीब परिवार की बेटियों का उनके धर्म के हिसाब से सामूहिक विवाह का आयोजन सरकार की तरफ से किया गया समस्त खर्चे और उपहार सरकार द्वारा दिया गए जिसमें थांदला मेघनगर विकासखंड के एक से किस जोरों को करने सूत्र में बंध आ गया बच्चे जोड़ों को सत्रह हजार रुपये की राशि विवाह धारक के बैंक खाते में डाल गई एवं पांच हाजर रुपये कन्यादान के रूप में दिया गया। प्रशासन की तरफ से जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजन किया गया, जिसमें 121 जोड़ो की गरीब बेटियों की शादी बड़ी ही धूम धाम से कराई गई। इस आयोजन में कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन, विधायक कलसिंह भाबर, मेघनगर की जनपद अध्यक्ष सुशील प्रेम भाबर, भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम प्रजापत, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, मेघनगर मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह बसोड़, एसडीएम अशफाक अली, एसडीओपी एनएस रावत, सीईओ रावत, थांदला सीईओ मीना झा समस्त सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु भी इस विवाह उत्सव के साक्षी बने। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन जिले के देवीगढ़ धाम में धूमधाम से किया गया। इस समारोह में 169 जोड़ों ने आवेदन किया था जिसमे जांच के बाद 121 जोड़ों का विधिवत विवाह कराया गया। विवाह में शामिल सभी जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानते हुए साथ फेरे लिए और साथ में जीने मरने की कस्मे खाई। साथ ही शासन व सरकार की योजना द्वारा जरूरत का घरेलू सामान भी विवाह के उपहार स्वरूप दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.