हत्या या आत्महत्या…? नाबालिग ने आम के पेड़ पर फांसी लगाई

0

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट-
जहां एक ओर झाबुआ जिला पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत वाहवाही लूटी जा रही है। वह दूसरी ओर एक 12 साल मासूम ने इतना बड़ा कदम उठा लिया कि सब सुनकर दंग है। ऐसी क्या मजबूरी रही होगी? मामला ग्राम कुंदनपुर के सुरडिया का है जहां पर रहने वाली कामिला पिता रामचंद्र सिंगाड़ बीती शाम को अचानक आम के पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतिका के पिता रामचन्द्र पिता वरसिंग ने पुलिस को बताया कि वह तालाब पर मवेशी को पानी पिलाकर वापस लौट उसकी बेटी कमिता उसे नहीं दिखी। अपने खेत के तरफ गया तो वहां लगे आम पेड़ पर फंदे पड़ लटकी हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। विवेचना में लिया गया है।
मासूम उठा सकती है इतना बड़ा कदम-
इस मामले सबसे हैरान कर देने वाली बात वह है कि 12 साल की मासूम क्या इतना बड़ा कदम उठा सकती है। आम के पेड़ पर चढक़र रस्सी से फंदे पर लटक है। लडक़ी की बात से परेशान थीए या कोई पारिवारिक दबाव, हत्या या आत्महत्या यह बात तो पुलिस जांच पता चलेगी। अभी आत्महत्या नजर आ रही जांच में कई होश उड़ाने वाले खुलासे हो सकते है।
जांच चालू-आगे पता चलेगा-
बीती रात कुंदनपुर के सुरडिया में एक लडक़ी द्वारा फांसी लगाने का मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम हो चुका गए मामले जांच चालू है। अभी घटना का कारण अभी पता नही चल पाया है। – कैलाशचंद्र चौहान, टीआई राणापुर

झाबुआ लाइव रखे आपको सबसे आगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.