मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास क्षमता कार्यक्रम शुभारंभ

0

thandla 1थांदलाः स्थानीय उत्कृष्ट उमावि थांदला में मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास क्षमता कार्यक्रम अन्तर्गत सामुदायिक नेतृत्व विकास कक्षाओं का शुभारंभ विधायक कलसिंह भावर के मुख्य आतिथ्य, डाॅ.तारिणी जोहरी गंग जिला योजना अधिकारी झाबुआ की अध्यक्षता व नवोदय प्राचार्य दिनेश राठौड, उत्कृष्ट प्राचार्य स्वरूप श्रीवास्तव, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद वीरेन्द्र ठाकुर, खंड समन्वयक वर्षा डोडियार के विशेष अथित्य में सम्पन्न हुआ। नेतृत्व विकास कार्यक्रम के सहभागी विद्यार्थियों व मेंटर्स को विधायक कलसिंह भाबर द्वारा सच्चे मन से निःस्वार्थ रूप से ग्रामों के विकास में जुडने हेतु प्रेरकीय उदबोधन दिया तथा सभी से आवह्न किया कि स्कूल चले अभियान, प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना, स्वच्छता अभियान आदि योजनाओं में प्रायोगिक रूप से ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके इस कार्यक्रम को सफल बनाए, जो मेन्टर विद्यार्थी अच्छा कार्य करगें, उन्हे विधायक द्वारा पारितोषित दिया जाएगा। जिला योजना अधिकारी गंग, प्राचार्य स्वरूप श्रीवास्तव, जिला समन्वयक बीरेन्द्र ठाकुर, नवोदय प्राचार्य राठौड व वर्षा डोडियार खंड समन्वयक द्वारा भी कार्यक्रम की रूप रेखा, क्रियान्वन के लिये प्रेरणादायिक उद्बोधन दिया है। मेन्टर सीलू मेडा, टिटीया, सुखलाल,गंगाराम समीर व समस्त उत्कृष्ट संस्था स्टाप व विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक संजय धानक व आभार प्रदर्शन एम.सी.गुप्ता वरिष्ठ व्याख्याता द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.